अरविंद केजरीवाल करेंगे हिसार में 25 मार्च को ” हरियाणा बचाओ रैली” को संबोधित
आप नेता ने कहा ,रैली ऐतिहासिक होगी जो हरियाणा प्रदेश की राजनीतिक दिशा तय करेगी
गुरुग्राम : आम आदमी पार्टी गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष सूर्यदेव यादव ने यहाँ जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल आगामी 25 मार्च को हिसार में “हरियाणा बचाओ रैली” को संबोधित करेंगे. इस रैली की तैयारीयों की व्यवस्था को दुस्रुस्त करने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देने पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद कल 4 मार्च को गुरुग्राम आयेंगे. श्री जयहिंद कल ब्लेसिंग गार्डन वाटिका, सेक्टर 40 – 31 रोड, गांव झाड़सा, गुरुग्राम में आम आदमी पार्टी गुरुग्राम के सभी मुख्य कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की मीटिंग को सम्बोधित करेंगे।
जिला अध्यक्ष सूर्यदेव यादव ने बताया कि जींद में अभी हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली पूरी तरह फ्लॉप रही है। अब आम आदमी पार्टी भाजपा को निमंत्रण देती है कि किस प्रकार से बिना रुपया खर्च किए बड़ी रैली की जाती है यह देखने भाजपा 25 मार्च को हिसार में आकर देखें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों पर जनता के लिए लड़ती रही है. उनका दावा है कि प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है और 25 मार्च को हिसार में आम जनता परचम लहराएगी. यह रैली ऐतिहासिक होगी जो हरियाणा प्रदेश की राजनीतिक दिशा तय करेगी. उनका कहना है कि उसी रैली में हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल, हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में शंखनाद करेंगें। आप नेता के अनुसार यह रैली भाजपा सरकार की ताबूत में कील ठोंकने वाली साबित होगी.
यह खबर भी पढ़ें : गुरुग्राम सहित सभी शहरों के ऑटो स्टैंड्स पर शौचालय बनाये सरकार :
योगेश शर्मा : : https://thepublicworld.com/archives/29464
यह खबर भी पढ़ें : त्रिपुरा में मोदी लहर ने वाम मोर्चे को 25 वर्षों की सत्ता से बेदखल किया
त्रिपुरा में मोदी लहर ने वाम मोर्चे को 25 वर्षों की सत्ता से बेदखल किया