नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग के साथ हैदराबाद हाउस में स्वागत बैठक की । दोनों देशों के प्रमुखों के बीच हुई वार्ता के बाद कृषि, टैक्सटाइल्स, तेल और गैस सेक्टर जैसे कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
इस अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वियतनाम नई दिल्ली की एक्ट ईस्ट नीति के तहत एक महत्वपूर्ण साझेदार देश है. उन्होंने कहा कि फिलहाल दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) में वियतनाम ,भारत के लिए एक समन्वयक की भूमिका निभा रहा है।दोनो देशों के बीच हुए समझौते के बारे में उन्होंने बताया कि दोनो देश रिन्यूएबल एनर्जी (नवीकरणीय ऊर्जा), कृषि, टैक्सटाइल्स, तेल और गैस सेक्टर को लेकर अपने रिश्ते और मजबूत करेंगे। तेल और गैस सेक्टर में दोनो भविष्य में किसी तीसरे देश को भी साथ लाने को लेकर विचार करेंगे।
पीएम मोदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि दोनो देश रक्षा क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने की दिशा में भी काम करेंगे. साथ ही तकनीक के क्षेत्र में भी नए अवसर ढूँढेंगे. हम दोनो एक स्वतंत्र और खुशहाल भारत प्रशांत क्षेत्र बनाने की दिशा में काम करेंगे.
वियतनाम के राष्ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा (03 मार्च, 2018) के दौरान हस्ताक्षर किए गए सहमति ज्ञापनों/समझौतों की सूची | ||||||||||||||||
|
यह खबर भी पढ़ें : त्रिपुरा में मोदी लहर ने वाम मोर्चे को 25 वर्षों की सत्ता से बेदखल किया
त्रिपुरा में मोदी लहर ने वाम मोर्चे को 25 वर्षों की सत्ता से बेदखल किया