नई दिल्ली : अमेजन को टक्कर देने के लिए गूगल ने गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन के साथ अपने प्ले स्टोर पर ऑडियोबुक्स लांच किया। ये एप 45 देशों में 9 भाषाओं में उपलब्ध है, जिसमें भारत भी शामिल है।
यह एप्पल के आईबुक्स और अमेजन के स्वामित्व वाली ऑडिबल की तरह है, लेकिन ऑडियोबुक्स खरीदने पर कोई मासिक ग्राहकी शुल्क नहीं चुकाना होगा।
यूजर्स अपनी पसंदीदा किताब को गूगल असिस्टेंट को केवल यह बोलकर – ‘ओके गूगल, रीड माई बुक’ सुन सकेंगे। गूगल प्ले बुक्स के उत्पाद प्रबंधन प्रमुख ग्रेग हर्टरेल ने बताया, ‘हम आज गूगल ऑडियोबुक्स जारी कर रहे हैं। यह उन यूजर्स के लिए हैं, जो बुक्स को ऑडियो के माध्यम से सुनना चाहते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘ऑडियोबुक्स के साथ गूगल असिस्टेंट का इंटीग्रेशन एंड्रायड, आईओएस, क्रोमकास्ट, एंड्रायड वेयर, एंड्रायड ऑटो और यहां तक कि आपके लैपटॉप के साथ भी उपलब्ध है।’ कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘गूगल प्ले पर आप ऑडियोबुक किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आपको ऑडियोबुक्स की मुफ्त प्रीव्यू दी जाएगी, ताकि खरीदारी से पहले आप सही किताब चुन सकें।’