Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : सिंचाई विभाग गुडगाँव के अधीक्षक अभियंता एवं बहीन निवासी एसई शिवसिहं रावत ने युवाओं से अपील की है कि वे रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें ताकि किसी पीड़ित की जान बचाई जा सके।एसई रावत ने रक्तदान को महादान बताते हुए नौजवानों से आह्वान किया कि वे पुण्य के इस काम में बढचढ कर हिस्सा लें। एसई शिवसिंह रावत केबीसी वैलफेयर सोसायटी पलवल एवं रेडक्रास सोसायटी पलवल के सहयोग से तीन फरवरी शनिवार को हथीन उपमंडल के गांव मिंडकोला में लगाए गए रक्तदान शिविर के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधन कर रहे थे।
अपने सम्बोधन में एसई शिवसिंह रावत ने बताया कि रक्तदान से हम ना केवल दूसरे की जान बचाते हैं बल्कि इससे खुद को भी फायदा होता है। रक्तदान से हार्ट अटैक, कैंसर एवं मोटापे जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। रक्तदान से गाढ़ा खून पतला हो जाता है जिससे दिल स्वस्थ रहता है। रक्तदान से शरीर में दोबारा खून बनता है जो साफ, ताजा एवं स्वस्थ होता है।यह कैंसर जैसी भयंकर बीमारी के खतरे को भी कम कर देता है।
सेक्रेटरी रेडक्रास बिजेन्द्र सौरोत ने उपस्थित लोगों को बताया कि 18 साल से ऊपर उम्र का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। एक से दो दिन में खून दोबारा बन जाता है। 3 महीने के बाद दुबारा रक्तदान किया जा सकता है।
65 लोगों ने रक्तदान किया। एसई शिवसिंह रावत एवं सेक्रेटरी बिजेन्द्र सौरोत ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया।
शिविर श्यामपट्टी चौपाल पर लगाया गया। शिविर का आयोजन समस्त गांव मिंडकोला निवासियों की तरफ से किया गया। शिविर आयोजन में समाजसेवी नवीन डागर एवं वीरेंद्र मैम्बर का विशेष योगदान रहा। शिविर को सफल बनाने में सुशील,नरेन्द्र,धर्मेंद्र,नवीन फौजी तथा कल्लू पहलवान ने बढचढ कर हिस्सा लिया।
नवीन डागर एवं नेपाल ने एसई शिवसिंह रावत द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि एसई साहब ने गाॅवों में हैल्थ चैकअप एवं नशा मुक्ति कैम्प लगवाते हैं। नहरी पानी के लिए भी प्रयास किया है। हाल ही में अपने स्थानीय क्षेत्र हथीन में फलों के पौधों का वृक्षारोपण करवाया। हथीन क्षेत्र के 11 गांवों में कुल 21000 फल वाले पेड़ लगवाए।फल पौधों से अतिरिक्त आय पैदा करने से ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।उनका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों के सतत विकास के लिए है.खिल्लूका स्कूल की चारदीवारी का काम प्राईवेट कम्पनी से मंजूर करवाया।
मिंडकोला के सरपंच देवी, महाशय सहीराम एवं भाई प्रवीण डागर ने भी अपने विचार व्यक्त किये और एसई शिवसिंह रावत द्वारा समाज हित में किए जा रहे सामाजिक कार्यों एवं नहरी पानी के प्रयासों जमकर तारीफ की। केबीसी कल्याण संस्था के हुकमसिंह , एसडीओ जितेन्द्र, दिलबाग, हरेन्द जेई एवं मिंडकोला गांव के एवं आसपास के गांवों के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।