इंडस्ट्रियल डवलपमैंट एसोसिएशन द्वारा लोहड़ी और मकर सक्रांति के अवसर पर भंडारा और कम्बल वितरण समारोह आयोजित
निगम पार्षद अश्विनी शर्मा ने कहा, इलाके में विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी जाएगी
गुरूग्राम, 13 जनवरी। श्रमिक और प्रबंधन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं। उक्त विचार सैक्टर-37 थाना प्रबंधक अमित कुमार ने व्यक्त किए। अमित कुमार इंडस्ट्रियल डवलपमैंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित लोहड़ी और मकर सक्रांति के अवसर पर विशाल भंडारा और कम्बल वितरण समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने श्रमिकों और उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रमिक और प्रबंधन छोटे-छोटे विवाद एक मंच पर आकर आपसी सहमति से सुलझाएं, जिससे कि दोनों पक्षों में दोस्ताना माहौल बना रहे और संबंध सौहार्दपूर्ण रहें। थाना प्रबंधक ने उद्योगपतियों और श्रमिकों को समारोह के दौरान आश्वासन देते हुए कहा कि वे लोग बेहिचक होकर अपने कारोबार को बढ़ाएं। उन्होंने उद्योगों और श्रमिकों की सुरक्षा पर बोलते हुए कहा कि इलाके में सुरक्षा के लिहाज से काफी नाके लगाए गए हैं, पुलिस के राइडर और पीसीआर को तैनात किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित निगम पार्षद अश्विनी शर्मा ने कहा कि सैक्टर-37 और आसपास के इलाके में विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी जाएगी। बिजली, पानी और सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान पर भी सैक्टर-37 क्षेत्र में विशेष कार्य किए जाएंगे।
कार्यक्रम में विशेष तौर से उपस्थित श्रमिक नेता और लेबर लॉ एडवाईजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस थिरीयान ने उपस्थित श्रमिक और प्रबंधनों को संबोधित करते हुए कहा कि इंडस्ट्रियल डवलपमैंट एसोसिएशन हरियाणा में पहली ऐसी एसोसिएशन है, जो श्रमिक और प्रबंधनों को एक मंच पर लाकर सौहार्दपूर्ण और दोस्ताना माहौल कायम कर रही है। उन्होंने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहेगा कि औद्योगिक क्षेत्र में दोस्ताना माहौल पनपे और औद्योगिक शांति बनी रहे। समारोह को एसोसिएशन के अध्यक्ष जीपी गुप्ता और महासचिव दीपक मैनी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि एसोसिएशन वर्ष भर में काफी कार्यक्रम श्रमिक वैलफेयर के लिए करती है।
उनका प्रयास रहता है कि श्रमिक और प्रबंधनों में दोस्ताना माहौल और सौहार्दपूर्ण संबंध बने रहें। मंच संचालन करते हुए एसोसिएशन के सलाहकार आर एल शर्मा एडवोकेट ने कहा कि क्षेत्र में औद्योगिक शांति अवश्य होनी चाहिए, ताकि उत्पादन की गति को बढ़ावा मिले और देश में औद्योगिक विकास को गति मिले। उन्होंने कहा कि श्रमिक वैलफेयर के कार्य भी समय-समय पर होने चाहिएं। कार्यक्रम के दौरान समाज के के गरीब और असहाय महिलाओं एवं पुरूषों को लगभग 200 कम्बलों का वितरण किया गया और विशाल भंडारे के दौरान लगभग 5000 औद्योगिक श्रमिकों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के दौरान रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएसपी कन्हैया लाल, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जगतपाल सिंह, सचिव राकेश बत्रा, कोषाध्यक्ष महेन्द्र अरोड़ा, के के गांधी, उमेश कुमार, प्रवीण मखीजा, एसपी अग्रवाल, आरके वोहरा, इएसआई पीएफ कंसलटैंट केके गोसाईं, मनीष गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता गुंजन मेहता, एडीशनल एसएसओ सैक्टर-37 घनश्याम, विद्यासागर कथूरिया, रमेश बत्रा, रवीन जैन, श्री कंटूर, श्री मेहता, हरकेश शर्मा एडवाकेट, डिंपल अग्रवाल, वरिष्ठ उद्योगपति एसके मैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
————————