Font Size
16 नवंबर को सगे भाइयों के झगड़े में हुई थी एक व्यक्ति की मौत
आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर
यूनुस अलवी


प्रर्दशनकारी ऐजाज और अमन ने बताया कि गत 16 नवंबर को गांव खौंचातान पुन्हाना निवासी शमशुदीन ने 18 साल के अपने भतीजे साद की गोली मारकर हत्या कर दी तथा जावेद, राशिद, हसन और नसरू को घायल कर दिया। मृतक साद को गोली मारी जब पुलिस मौके पर ही मौजूद थी। उन्होने आरोप लगाया कि पुलिस ने हत्यारे के साथ सांठगांठ की हुई है। पुलिस ने 6 आरोपियों में से शमशुद्दीन, तालीम और सादिल को ही गिरफ्तार किया है। उन्होने आरोप लगाया कि पुन्हाना पुलिस से जब भी वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाते है तो वह सीधे मूंह बात नहीं करता है। पुलिस ने आरेापियों से साठगांठ कर रखी है। हत्या के बात पुलिस कभी गांव में आरोपियों को पकडने तक नहीं आई है।
वहीं जब हमारे संसाददाता ने मौके पर मौजूद थाना प्रभारी अशोक दहिया से आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने के बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होने खुद बोलने की बजाऐ पुन्हाना के डीएसपी को बताने की बात कहकर अपना पल्ल झाड लिया वहीं पुन्हाना के डीएसपी ने इस मामले में अनभिग्ता जाहिर करते हुऐ कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
पुलिस ने कार के तौडे शीशे
काफी देर तक लगे जाम की वजह से लोग अपने वाहनों को सडक पर ही छोडकर इधर उधर हो गऐ। मारूति वैन नंबर आरजे 02यूए-6095 का चालक उसे सडक के बीच में ही छोडकर अपने किसी काम से बाजार में चला गया। कुछ देर बाद ही जाम खुल गया लेकिन वैन चालक मौके पर मौजूद ना होने की वजह से पुलिस ने कार का एक शीशा तोडकर कार को एक साईड किया तब कहीं जाकर वाहनो का आगमन शुरू हो सका