होमगार्डों का दमन बंद करे खट्टर सरकार : चौधरी आफताब अहमद

Font Size

पूर्व मंत्री ने उनकी मांगों को तुरंत मानने की दी चेतावनी  

 

यूनुस अलवी

मेवात : हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष व सूबे के पूर्व मंत्री चौधरी आफ़ताब अहमद ने आज लघु सचिवालय नूंह परिसर पर कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हटाए गए 105 होमगार्ड के जवानों को अपना समर्थन दिया और कहा की वो उनके साथ मजबूत तरीके से खड़े हैं और कोई भी क़ुरबानी देने के लिए तैयार हैं।

चौधरी आफ़ताब अहमद ने होमगार्डों को आश्वासन देते हुआ कहा की या तो खट्टर सरकार उनकी मांगों को तुरंत पूरा करे अन्यथा वो होमगार्डों के साथ संघर्ष की राह अपनायेंगे। उन्होंने खट्टर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की ये कैसी सरकार है, जो रोजगार देने के बजाय लोगों के रोजगार छीन रही है। कहीं एन एच एम् कर्मचारी, रोडवेज़ कर्मचारी, तो अब होमगॉर्ड सबका दमन ये भाजपा सरकार कर
रही है, जो बिलकुल भी बर्दास्त नहीं किया जायगा। उन्होंने कहा की कर्मचारी ही नहीं बल्कि हर वर्ग आज त्राहि त्राहि कर रहा है। सरकार
जनहितेषी कार्यों के लिए होतीं हैं, न की जनविरोधी कार्यों के लिए लेकिन खट्टर सरकार एक के बाद एक जनविरोधी कार्यों में व्यस्त है। तीन साल से ज्यादा के कार्यकाल में ये सरकार आम आदमी के उत्थान का एक भी काम नहीं कर पाई है बल्कि उनके नुकसान के ढेरों काम कर रही है। ये दुर्भाग्य पूर्ण बात है की ये सरकार आम आदमी विरोधी है। ये सरकार सत्ता के नसे में चूर
है।

उन्होंने खट्टर सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा की भाजपा सरकार होमगॉर्डों की मांगों को तुरंत प्रभाव से पूरी करे ताकि उनके परिवारों को लालन पालन में कोई दिक्कत नहीं आये। चौधरी आफ़ताब अहमद ने कहा की कांग्रेस सरकार बनने पर होमगॉर्डों की न केवल
मांगों को पूरा किया जायगा बल्कि उन्हें उचित तरीके से पक्का भी किया जायगा।

You cannot copy content of this page