Font Size
इस्लामाबाद : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान कश्मीर का मुद्दा उठाने से बाज नहीं आता है। एक बार फिर कश्मीर का राग आलापने की कोशिश की . रूस और चीन सहित 6 देशों के सांसदों की इस्लामाबाद में आयोजित बैठक में कश्मीर का राग अलापने का कई देशों ने पुरजोर विरोध किया. बैठक के दौरान कई देशों ने सख्त नाराजगी जाहिर की.
बताया जाता है कि दो दिवसीय बैठक में अफगानिस्तान, चीन, ईरान, रूस और तुर्की के शीर्ष सांसद इस्लामाबाद पहुंचे थे. बैठक के दौरान पाकिस्तान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया। इसका अफगानिस्तान, रूस और ईरान ने विरोध किया। मीडिया की खबर में कहा गया है कि बैठक में रूस के प्रतिनिधियों ने कश्मीर का मुद्दा शामिल करने पर सख्त आपत्ति जताई
रूस के तीखे तेवर देख ईरान और अफगानिस्तान ने भी विरोध जताया। बताया जाता है कि कश्मीर से जुड़े मसले के लिए उपयोग की गयी भाषा पर ईरान को ऐतराज था. पाकिस्तानी पक्ष ने तर्क दिया कि बैठक में रूस, ईरान और तुर्की ने अपने राजनीतिक हितों इराक और सीरिया में संकट, पश्चिम एशिया और अल-कुद्स की समस्या और तुर्की में सत्ता पलट की विफल कोशिश वाले मुद्दे उठाए। इसलिए पाकिस्तान ने भी कश्मीर का मुद्दा उठाया। खबर है कि अफगानिस्तान के प्रतिनिधि कश्मीर मुद्दे को शामिल करने पर कतई राजी नहीं हो रहे थे।