फरीदाबाद : थाना छांयसा क्षेत्र के मोठूका गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से 29 सितंबर को लापता हुआ 12 वीं कक्षा का छात्र मुंबई में मिल गया है। पुलिस और परिजन छात्र को लेने मुंबई चले गए हैं। एसएचओ महेंद्र शर्मा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की 12 कक्षा में पढऩे वाला एक छात्र 29 सितंबर को बिना किसी को बताए स्कूल से निकल गया।
शाम को जब विद्यालय के हॉस्टल इंचार्ज ने हाजिरी ली, तो छात्र के गायब होने के बारे में पता चला। इस पर विद्यालय प्रशासन ने छात्र के परिजनों को जानकारी देने के बाद थाने को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में अपहरण का प्रयास किए जाने का केस दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की। एसएचओ ने बताया कि विद्यालय से गायब हुआ यह छात्र ट्रेन में सवार होकर मुंबई चला गया। बताया जाता है कि वह वहां पर सिंगर बनने के लिए गया था। परिजन और पुलिस किशोर को वहां से लेकर चल दिए हैं। सोमवार को यह स्टूडेंट फरीदाबाद आ जाएगा। बाकी बातों का खुलासा छात्र के आने के बाद ही होगा।