अंडर 18 एशिया कप
ढाका : भारत ने पाकिस्तान को सर्जिकल ऑपरेशन में ही नहीं बल्कि खेल के मैदान में में बारी तरह पछाड़ दिया है। गुरुवार को दो बड़ी कामयाबी भारत कि झोली में आई. एक सीमा पर आतंकियों को मर गिराने में जबकि दूसरी सफलता अंडर-18 एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 3-1 से मात दे कर मिली. इस विजय के साथ भारतीय टीम अब टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है।
जाहिर है इस खिताब के लिए भारत का मुकाबला अब बांग्लादेश से होगा . दोनों टीमें शुक्रवार को यह मैच खेलेंगी। भारत गुरुवार के मैच में आरम्भ से ही मजबूत बना रहा मैच के हाफ तक 2-0 की बढ़त बना ली. हाफ टाइम के बाद भारत ने पाकिस्तान पर तीसरा गोल भी दाग दिया. जबकि पाकिस्तानी टीम भारत के विरोध में एक ही गोल दाग पाई. पाकिस्तान की टीम ने यह गोल मैच खत्म होने से 10 मिनट पहने किया था। इस तरह भारत ने 3-1 से यह मैच अपने नाम कर लिया।