बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा के बेटे पर देशद्रोह

Font Size

 ढाका : अतंतः बांग्लादेश की एक अदालत ने 1971 मुक्ति संग्राम को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले  देशद्रोह के मामले में विपक्ष की नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के भगौड़े बड़े बेटे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है.

इस मामले में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सरफुज्जमां अंसारी की अदालत में चार लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है. अदालत ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारिक रहमान और एक निजी चैनल के एक पूर्व पत्रकार के खिलाफ यह आदेश जारी किया है.

बीएनपी की अध्यक्ष खालिदा जिया का बड़ा बेटा मामले में आरोपी है और कई दूसरे मामलों में भी वह वांछित है। वह पिछले आठ साल से ब्रिटेन में रह रहा है। मामला पिछले साल जनवरी में शुरू हुआ था।

इसी मामले में ईटीवी के पूर्व प्रमुख अब्दुस सलाम भी आरोपी हैं जो पहले से  ही जेल में बंद हैं। चैनल के एक और वरिष्ठ संवाददाता कनक सरवर को भी आरोपी बनाया गया है हालाँकि सरवर जमानत पर बाहर हैं जबकि खान अब भी फरार हैं। बताया जाता है कि तारिक ने पिछले साल जनवरी में दिए अपने भाषण में बंगबंधु मुजीबुर्रहमान और बांग्लादेश के 1971 मुक्ति संग्राम को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।

You cannot copy content of this page