अहमदाबाद। मिडिया की खबर के अनुसार मुंबई से दिल्ली के लिए रावना हुए जेट एयरवेज की एक फ्लाइट में बम की सूचना के बाद प्लेन को अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया. जेट एयरवेज का यह विमान 9 डब्लू 339 रविवार को आधी रात बाद 2.55 पर मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था तभी एक एयर होस्टोस प्लेन के वॉशरूम में गई तो उसे वहां एक धमकी भरा पत्र मिला. बताया जाता है कि इस पत्र में विमान में हाइजेक करने वाले और विस्फोटक सामग्री होने की बात लिखी थी.
इसके साथ ही विमान में बम होने का धमकी भरा कॉल भी आया. इस सुचना के बाद यात्रियों की सुरक्षा के मद्दे नजर उक्त विमान को अहमदाबाद की और मोड़ दिया गया जहाँ इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. लैंडिंग के बाद विमान को अन्य विमानों से दूर एक रिमोट क्षेत्र में रखा गया और यात्रियों को उतराने के बाद इसकी गहन जांच पड़ताल की गई.सभी यात्री सुरक्षित हैं.