रेलवे में 150 अरब डॉलर का निवेश होगा : पीयूष गोयल

Font Size

मुंबई : रेलवे में अगले पांच साल में 150 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया जाएगा. इस बड़े निवेश से देश में 10 लाख नौकरियों की संभावना पैदा होंगी. यह दावा केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को मुम्बई में आयोजित एक प्रोग्राम में किया.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोगों को सुरक्षित और आरामदेह सफर की सुविधा देना चाहती है.  उनके अनुसार इस बड़े निवेश से सरकार की जनता को सुविधाएं देने की कोशिश को बल मिलेगा. उल्लेखनीय है श्री गोयल ने गत अगस्त माह में ही रेल मंत्रालय का जिम्मा संभाला है. इससे वे ऊर्जा मंत्री थे.

 

अपने संबिधान में उन्होंने कहा कि रेलवे को नई दिशा देने की योजना बनाई जा रही है.

You cannot copy content of this page