Font Size
गुरुग्राम : वीरवार को सांय सूर्यास्त के बाद सेक्टर 18, पालम विहार रोड स्थित मारुती यूनियन कार्यालय के बाहर कार्टरपुरी चौकपर POK में भारतीय सेना की कार्यवाही पर लोगों ने पटाखे छुटाये, पाकिस्तान के मुर्दाबाद के नारे लगाये तथा हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारेलगाये।
सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप जाँघु ने भारतीय सेना की कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज पूरे देश में ख़ुशी कामाहौल है, पाकिस्तान की घिनोनी हरकतों का जवाब हमारी सेना ने दिया है।
हमें अपनी सेना पर गर्व है, ििनत का जवाब सेना ने पत्थरसे दिया। पटाखे छूटने में कृष्णकांत मिश्रा, दिनेश, रवि, मुकेश, प्रदीप, अनिल, अरविन्द, ओमपाल, रोहित, कालूराम, मुकेश, सत्या,विनय ओझा, उत्तम शर्मा, तुषार शर्मा, अनिल जांघू, रामकिशन, राजेंद्र शर्मा, लक्मन आदि थे।