भारतीय सेना के सूत्रों ने इसे पाक का झूठ बताया
नई दिल्ली : पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि सर्जिकल ऑपरेशन में पाक सेना ने 1 भारतीय जवान को पकड़ा है जबकि 8 को मार दिया है. यह भी कहा है कि पकड़े गए व मारे गए जवानों कि शिनाख्त भी कर ली गई है. दूसरी तरफ भारत के डिजिएमो का कहना है कि इस ऑपरेशन में किसी प्रकार कि क्षति नहीं हुई है. भारतीय सेना के सूत्रों ने इसे पाक का झूठ बताया है.
पाक मीडिया डौन ने पकड़े गए जवान का नाम चंदू बाबूलाल चोहन २२ वर्ष बताया है जो कथित रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला है. उसे किसी गुप्त जगह पर रखा गया है. यह भी कहा गया है मृत भारतीय जवानों के शव एलओसी के पास ही पड़े हैं. खबर यह भी आई है कि पाक मीडिया ने दो भारतीय जवानों कि फोटो जरिम कि है .
उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना ने कल देर रात एलओसी के पास हमला बोला और 7 से अधिक आतंकी शिविरों को नाश्ता कर दिया. इसमें कई आतंकी भी मारा गए हैं. लेकिन पाकिस्तानी सेना ने इस ऑपरेशन से इनकार किया.