स्वदेशी सामान खरीदने व चीन के सामान का बहिष्कार करने का दिया सन्देश
दीप सज्जा ,भूमि अलंकरण एवं शुभकामना पत्र की प्रतियोगीता में बच्चे हुए शामिल
दीप सज्जा प्रतियोगिता में मयंक शर्मा पुत्र ऋषि राज शर्मा को प्रथम पुरुस्कार
गुरुग्राम : संगीत, कला और साहित्य को समर्पित संस्था संस्कार भारती गुरुग्राम की गोस्वामी तुलसी दास इकाई गुरुग्राम ने दीपावली परिवार आनन्द मेला एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कल शाम हैप्पी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शीतला कालोनी ,गुरुग्राम में किया गया | इस कार्यक्रम के द्वारा स्वदेशी सामान खरीदने , चीन के सामान का बहिस्कार करने और प्रदुषण मुक्त दीपावली मनाने का निर्णय किया गया और 1008 दीपो से महालक्ष्मी जी की आरती की गयी|
इस समारोह के अंतर्गत, दीप सज्जा ,भूमि अलंकरण एवं शुभकामना पत्र की प्रतियोगीता का आयोजन किया किया | जिसमें लगभग 500 स्कूली बच्चो ने भाग लिया और पुरुस्कार वितरित किये गए साथ ही शीतला कॉलोनी की महिलाओ एवं बच्चो ने बढ़ चढ़ कर समारोह में भाग लिया एवं कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये | दीप सज्जा प्रतियोगिता में मयंक शर्मा पुत्र ऋषि राज शर्मा ने प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया इसी प्रकार शुभकामना पत्र में टीना ने प्रथम पुरुस्कार और भूमि अलंकरण में सदफ मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया|
कार्यकर्म में संस्कार भारती के संरक्षक मेजर दीनदयाल , संस्कार भारती के प्रांतीय उपाअध्यक्ष डा० सुरेश वशिस्ठ,खादी ग्रामोधोग की चेयरमैन गार्गी कक्कड, संस्कार भारती के प्रांतीय नाट्य विधासंयोजक महेंदर कक्कड,समाजसेवी गजे सिंह कबलाना , कर्नल जे के सिंह , हैप्पी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक गौरव अरोड़ा एवसंस्कार भारती के प्रांतीय चित्रकार सुधांशु सुतार उपस्थित रहे |
इस कार्यक्रम में मंच सञ्चालन संस्कार भारती के जिला संयोजक यशवंत शेखावत ने किया ,निर्णायक की भूमिका मीनाक्षी सक्सेना ,सीमा शर्मा ,एव विजया फ़्लोरा ने बहुत सुन्दर तरीके से निभाई | कार्यक्रम में विशेष सहयोग ,मनोज शर्मा,सुनील शर्मा,आर के राव , भारती राव , जोगिन्दर शर्मा ,राहुल पांडे , संतोष ठाकुर जी , सीमा शर्मा , अनिल शर्मा जी, बबिता गुप्ता , शलेन्द्र जी , राम बहादुर पाल ,सचिन पाल, राजन सैनी, विक्रम शर्मा का रहा और सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाया |