सत्याग्रह पर हैं दो कंपनियों से निकले गए हैं मजदूर
गुरुग्राम : स्वतन्त्रता सैनानी भवन गुरूग्राम के साथ अतिरिक्त श्रम आयुक्त गुरूग्राम के कार्यालय के सामने मैट्रो आर्टम लि0 सिधरावली तथा आरजीपी मोडल्स प्रा0 लिमिटेड बिनोला के नौकरी से निकाले गये लगभग दो सौ श्रमिकों का सत्याग्रह आन्दोलन अनिश्चित कालीन धरना को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव खजान सिंह ने अपने साथियों के साथ खुला समर्थन देने का ऐलान किया। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव खजान सिंह ने उपरोक्त सभी लगभग दो सौ पीडित श्रमिक परिवारों की पीडा सुनी और कहा कि श्रमिकों का शोषण व उत्पीडन किसी भी कीमत पर सहन नही किया जाऐगा।
बिना कारण, नौकरी से निकालने के आरोप
गरीब श्रमिकों के लगभग दो सौ परिवार पिछले चौदह महीनों से अपनी नौकरी की जंग सत्याग्रह आन्दोलन चलाकर लड रहे है। मैट्रो आर्टम लि0 सिधरावली के एक सौ पच्चीस श्रमिकों को चौदह महीने पहले बिना किसी कारणा के नौकरी से निकाल दिया गया। पिछले चौदह महीनों से एक सौ पच्चीस परिवार भूखा मरने के कगार पर सत्याग्रह आन्दोलन अनिश्चित कालीन धरना चलाने को मजबूर है। आरजीपी मोडल्स प्रा0 लि0 बिनोला के बेहत्तर श्रमिकों को भी संस्थान ने बिना कारण नौकरी से निकाल दिया।
प्रदेश सरकार को दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव खजान सिंह ने अपने साथियों अजाद सिंह अहलावत महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी, धर्मराज प्रजापत मजदूर नेता के सभी दो सौ श्रमिकों व उनके परिवारों ने हरियाणा की बीजेपी सरकार जिला प्रशासन गुरूग्राम व श्रम विभाग गुरूग्राम को अल्टीमेटम दिया कि वह उपरोक्त दो सौ पीडित परिवारों की गम्भीर समस्या का समाधान एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर करवाये वरना बडा सत्याग्रह जन आन्दोलन चलाकर सरकार की ईंट से ईंट बजाई जाऐगी। उसकी जिम्मेवारी बीजेपी सरकार की होगी। मैट्रो आर्टम के श्रमिक नेता प्रधान धर्मराज यादव, महासचिव सरवजीत राम एवं आरपीजी मोडल्स के प्रधान मानबीर सिंह, महामंत्री सोनू कुमार व श्रमिक नेता नरेश ने भी श्रमिकों को सम्बोधित किया।