दीप सज्जा,भूमि अलंकरण एवं शुभकामना पत्र प्रतियोगिता का आयोजन
गुरुग्राम : संगीत, कला और साहित्य को समर्पित संस्था संस्कार भारती ,गुरुग्राम की इकाई रामानंद सागर इकाई एवं कला परिषद् हरियाणा के तत्वाधान में आगामी ०९ अक्टूबर २०१६, अपराहन ४ बजे से सात बजे तक सूरत नगर फेज -१ गुरुग्राम में हमारी विलुप्त होती हुई प्राचीन कला सांझी के पुनरुत्थान हेतु कराई गयी सांझी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा| |इस कार्यक्रम में एक सांस्कृतिक दल को भी आमंत्रित किया गया है |
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांझी प्रतिगोगिता में महिलाये अपने घरो में मिट्टी एवं गोबर से सांझी बनायेंगी और संस्कार भारती का निर्णायक दल घरो में जाकर मूल्यांकन करेगा और आगामी ९ ऑक्टोबर को पुरुस्कार वितरण समारोह में प्रतिभागियों को समान्नित किया जायेगा | इसके साथ समारोह स्थल पर अन्य प्रतियोगिताये भी आयोजित होंगी जैसे दीप सज्जा,भूमि अलंकरण,एवं शुभकामना पत्र प्रतियोगिता |