रिपोर्ट में स्कूल प्रबंधन की कई खामियां उजागर
नई दिल्ली: गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के बच्चे का शव वॉशरूम में मिला था. इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी. एसआईटी ने रविवार को गुरुग्राम के डीसी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. बताया जाता है कि एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में स्कूल के अंदर कई खामियों को उजागर किया है.
तीन सदस्यीय एसआईटी ने अपनी जांच में पाया कि सीसीटीवी लगाने में अनियमितता बरती गयी थी. साथ ही स्कूल के अंदर ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए अलग से कोई टॉयलेट की व्यवस्था नहीं थी. स्कूल की बाउंड्री भी टूटी हुई थी और टॉयलेट बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं थे. एसआईटी के सदस्यों ने यह भी बताया कि स्कूल में रखे गए कर्मचारियों की भी सही तरीके से पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कि जाती है. एसआईटी द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद गुरुग्राम के डीसी ने माध्यमिक शिक्षा के निदेशक को पत्र लिखकर हरियाणा स्कूल शिक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बाहर तीसरे दिन रविवार को भी प्रदर्शन की खबरें आई. इसमें प्रदर्शनकारियों और माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई व दोषियों को गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने स्कूल के पास स्थित एक शराब की दुकान को भी आग के हवाले कर दिया.