शहीद जसवंत सिंह के नाम पर किया जायेगा शेखुपुर माजरी के राजकीय स्कूल का नामकरण

Font Size

जिला उपायुक्त ने पंचयत के प्रस्ताव को मौके पर दी मंजूरी 

पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद को दी गयी अंतिम बिदाई 

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियो से लोहा लेते हुए दी शहादत

अंतिम यात्रा में शामिल होने हजारों की भीड़ उमड़ी 

शहीद के परिवार को 50 लाख की अनुग्रह राशि दी जायेगी 

गुरुग्राम : गुरुग्राम ज़िला के गाँव शेखुपुर माजरी के राजकीय स्कूल का नामकरण शहीद जसवंत सिंह के नाम पर किया जायेगा. उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने पंचायत के प्रस्ताव को मौक़े पर ही मंज़ूरी दे दी. इससे पूर्व पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद जसवंत सिंह  को अंतिम विदाई दी गयी और भारत माता की बलिबेदी पर सर्वश्व न्योछाबर करने वाले सपूत का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. उनके  8 वर्षीय बेटे केशव ने उन्हें मुखाग्नि दी.

इस अवसर पर पंचायत द्वारा पारित  प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने घोषणा की कि गुरुग्राम ज़िला के गाँव शेखुपुर माजरी के राजकीय स्कूल का नामकरण शहीद जसवंत सिंह के नाम पर किया जायेगा . पटौदी की विधायक बिमला चौधरी ने ऐलान किया कि शहीद के परिवार को 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि भी प्रदान की जाएगी.  

इस मौके पर लोगों की आखें नम थीं लेकिन सभी शहीद जसवंत सिंह अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह और सीआर पी एफ के डीआइजी भानु प्रताप सिंह के साथ क्षेत्र के हज़ारों लोगों की भीड़ शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ पड़ी.

सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर कार्यरत गाँव शेखपुर माजरी के जसवंत सिंह ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियो से लोहा लेते हुए शहादत दी. 7 भाई बहनों में सबसे छोटे थे जसवंत सिंह. वे अपने पीछे पत्नी रेखा देवी और एक पुत्री दीपिका (11) तथा एक पुत्र केशव (8) छोड़ गए हैं. उनकी पत्नी दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है.

इस मौक़े पर पटौदी की विधायक बिमला चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा की राज्य सरकार की नीति के तहत शहीद के परिवार को 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी । उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से वे हमेशा शहीद के परिवार की मदद करती रहेंगी ।

शहीद को श्र्धांजलि देने वालों में पटौदी के एस डिएम रविंद्र यादव , तहसीलदार रणविजय , नायब तहसीलदार प्रदीप, ज़िला सैनिक बोर्ड के सचिव विंग कमांडर एन सी शर्मा , सूबेदार बिजेंद्र ठाकरान , ज़िला परिषद के उपाध्यक्ष संजीव कुमार , हेली मंडि नगर पालिका के प्रधान सुरेश यादव , फ़ारूख नगर किसान क्लब के अध्यक्ष राव मान सिंह , ऐ सी पी पटौदी हीरा सिंह ,पूर्व विधायक राव धरमपाल व रामबीर , फ़ारूखनगर मार्केट कमेटी के चेएरमैन विरेंदर यादव , सी आर पी एफ के डिआइजी भानु प्रताप सिंह , कमांडेंट सतेंद्र सिंह सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे ।

You cannot copy content of this page