Font Size
घरों में जमीन में दबाकर रखी शराब को महिलाओं ने खोदा
करीब 500 पव्वा और बोतल पुलिस को दिऐ लेकिन मामला केवल 80 बोंतलों का दर्ज
महिलाओं ने जमकर हंगामा किया
यूनुस अलवी
मेवात: कस्बा पुन्हाना के वार्ड नंबर दस में काफी समय से अवैध तरीके से बिक रही शराब को रोकने के लिऐ खुद महिलाओं को आगे आना पडा। अवैध शराबियों के खिलाफ पुलिस में बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई ना होने और शिकायतकर्ताओं की आरोपियों द्वारा मजाक उडाऐ जाने से नाराज दो दर्जन महिलाओं ने इस अवैध शराब को रोकने के लिए खुद ही मोर्चा संभाल लिया।
वार्ड की नगर पार्षद रजनी की अगुवाई में महिलाओं ने पहले वार्ड में अवैध शराब बैचने वालों के यहां जबरजस्ती शराब की चैकिंग की। इस दौरान महिलाओ को दो पेटी जिनमें करीब 90 देशी शराब के पव्वे थे। उनको लेकर महिलाऐं नारेबाजी करती और प्रदर्शन करती हुई पुन्हाना स्थित सिटी पुलिस चौकी पहुंची जहां उन्होने दोनो पेटियों को पुलिस के कब्जे में जमा किया बाद में महिलाओं ने पुलिस की देखरेख में वार्ड के कई घरों में छापेमारी की और करीब चार सौ देशी, अंग्रेजी शराब की बोतल, अध्धा और पव्वे निकाले। महिलाओं ने खुद इस सारे घटना क्रम की वीडियो भी बनाई। सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में होने के बावजूद पुलिस ने करीब पांच सौ अवैध शराब की बोतलों की जगह केवल 80 ही पव्वे दिखाऐ और तीन आदमियों के खिलाफ अवैध शराब रखने का मामला दर्ज किया।
लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं महिलाओं का आरोप है कि आरोपी उनको किसी झूठे मुकदमें में फंसाने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। नगर पार्षद रजनी, चंदा, मूर्ति और बबली सहित दर्जन भर महिलाओं का कहना है कि जब पुलिस से कोई इंसाफ नहीं मिला और पुलिस की पैसे लेकर आरोपियों का साथ देने लगी तो उन्होने मजबूर होकर यह कदम उठाया। उनका कहना है कि वे वार्ड मेें किसी भी कीमत पर शराब को बिकने नहीं दिया जाऐगा। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिऐ उनको कहीं तक भी जाना पडे वे जाऐगीं। महिलाओं का कहना है कि शराब की वजह से उनका परिवार बरबाद हो रहे हैं। वे कमा कर लाती है तो उनके लडके और पति उनसे पैसे छीनकर शराब पी जाते हैं। वहीं नगर पार्रूाद रजनी का कहना है कि वह अवैध शराब को अपने वार्ड में किसी भी कीमत पर बिकने नहीं देंगी इसके लिऐ उसे चाहे कितनी बडी कुर्बानी ही क्यों ना देनी पडे।
क्या कहते हैं चौकी प्रभारी
पुन्हाना सिटी चौकी प्रभारी शमशुद्दीन का कहना है कि उन्होने तीन लोगों के खिलाफ अवैध शराब रखने का मामला दर्ज कर लिया है। उनका कहना है कि महिलाओं ने उनको केवल 80 अवैध शराब के पव्वे ही दिऐ थे।