मेवात विकास सभा की पूरी कार्यकारिणी की घोषणा

Font Size

 मीटिंग से गोरखपुर में हॉस्पिटल में हुई दर्दनाक घटना को लेकर दो मिनट का मौन धारण रखा गया 

यूनुस अलवी

पुन्हाना :मेवात की सबसे अग्रिम गैर राजनीतिक सामाजिक संस्था मेवात विकास सभा की रविवार को कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया इस कार्यकारिणी में है मेवात के वरिष्ठ लोगों को शामिल किया गया है जिसमें एडवोकेट सलामुद्दीन नोटकी को प्रधान और नोमान सतपुतिया को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है इसके अलावा एडवोकेट अब्दुल रशीद को वरिष्ठ उपप्रधान मास्टर शब्बीर अहमद को उपप्रधान, हाजी नासिर को प्रवक्ता जुल्फिकार एडवोकेट चंदैनी को सचिव पंडित दौलतराम उजीना को खजांची, एसडी खान को मुख्य सलाहकार, अब्दुल सत्तार नगीना को सदस्य सचिव, नूर दीन नूर को कानूनी सलाहकार और सद्दीक मेव को सँगरक्षक नियुक्त किया गया है।
 सदस्य कार्यकारिणी में सदस्य मैम्बर:-अरशद अय्यूब पुन्हाना,सद्दाम हुसैन युथ आइकॉन कामां, कासिम मेवाती बाझोट अलवर ,जाकिर जेलदार सीकरी,असलम मेव दिल्ली,अब्दुल रज्जाक गोगाजाका खाती वास तावडू,रसीद मेव भोपाली, मोहम्मद याहया सैफी नूह,आसिफ मेवली,सरफराज अंजुम मोर अहमद बास को शामिल किया गया है।
 

पांच खण्डों के प्रधान नियुक्त

हाजी मुहम्मद अलताफ आली ब्लॉक अध्यक्ष (हथीन),
मुहम्मद अज़हरुद्दीन अड़बर ब्लॉक अध्यक्ष (नुहँ ),
सुभाष चंद जलालपुर ब्लॉक अध्यक्ष (नगीना),
हाजी सरफराज ब्लॉक अध्यक्ष (फ़िरोपुर झिरका)
और हासिम एडवोकेट ब्लॉक अध्यक्ष (तावडू) को सभा का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पुन्हाना ब्लॉक अध्यक्ष बाद में नियुक्त किया जाएगा।
 

सलाहकार बोर्ड बना

 
मेवात विकास सभा के सलाहकार बोर्ड में सुलेखां, हसमत खां,रमजान चौधरी अधिवक्ता, डीडी खान ,दीन मोहम्मद मामलिका, उमर मोहम्मद पाडला, अख्तर हुसैन चंदैनी,अख्तर हुसैन घासेडिया,डाक्टर रफीक आजाद,फकरुद्दीन चैयरमैन अखनाका,फजरुद्दीन बेसर,डाक्टर सुब्हान खां, मोहम्मदी बेगम, ज़फ़र असलम काटपुरी,और अफसर रूपडाका
 
 
 

आजकी मीटिंग में सभा पारित प्रस्ताव  :-

 
1):-NH 248A को जहाँ तक घोषित हुआ है वहाँ तक बनाया जाए 
गुड़गांवा to शाहपुरा(RAJ)
 
2:-Madical college Nalhar के लिए Health Minister Haryana ko memorandumदिया जाएगा इसकी सभी कमयों को ठीक किया जाए।
 
मेवात विकास सभा की अगली मीटिंग 27 अगस्त को में पुन्हाना में होगी जिसमें सभा का 2 साल का मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा।
 
आजकी मीटिंग में सभा के प्रधान। सलामुद्दीन एडवोकेट नोटकी पूर्व प्रधान उमर पाडला नुरूदीन नूर अस्मत खानपुर घाटी नोमान सतपुतीयाका जरनल सेक्टरी 
अज़्ज़ु अड़बर सुभाष चंद्र जलालपुर हाजी नासिर हुसैन सत्तार नगीना पंडित दौलत राम उजीना सकील अहमद फिरोजपुर नमक अख्तर हुसैन चंदैनी अख्तर हुसैन सलम्बा जुल्फिकार एडवोकेट SD खान आरिफ गोरवाल भादस रज्जाक गोगाजाका डाक्टर रफीक आजाद सरफराज अंजुम मोर
 

You cannot copy content of this page