Font Size
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ध्वजारोहण करेंगें और परेड की सलामी लेंगे
फुलड्रैस रिहर्सल में डीसी और सीपी ने ली सलामी, 12 स्कूलों के बच्चों ने दिखाए जौहर
नन्हे बच्चों ने योगाभ्यास की आकर्षक प्रस्तुति दी
फोटो : राजु गुप्ता
गुरुग्राम, 13 अगस्त। गुरुग्राम में 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ध्वजारोहण करेंगें और परेड की सलामी लेंगे। राज्य स्तरीय समारोह स्थानीय सैक्टर-38 स्थित ताऊ देवी लाल खेल परिसर के सुरेन्द्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट पवेलियन में प्रात: 9 बजे से आयोजित किया जाएगा।
गुरुग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह व पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने आज समारोह की तैयारियों को देखा। उन्होंने फुलड्रैस रिहर्सल में परेड की सलामी ली। इस अवसर पर आईजी सीआईडी अनिल राव, आईजी सिक्योरिटी संजय कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त वाई एस गुप्ता, गुरुग्राम उत्तरी के एसडीएम भारत भूषण गोगिया, नगराधीश रोहित यादव, जिला शिक्षा अधिकारी नीलम भंडारी ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की फुलड्रैस रिहर्सल को देखा और कार्यक्रम इंचार्जों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसआई वीर सिंह के नेतृत्व में घुड़सवारी के हैरतअंगेज कारनामे
इस बार के 71वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में नन्हे बच्चों द्वारा योगाभ्यास की आकर्षक प्रस्तुति दी जा रही है। इसके अलावा, एचपीए मधुबन से एसआई वीर सिंह के नेतृत्व में घुड़सवारी के हैरतअंगेज कारनामे प्रस्तुत किए जाएंगे। अब की बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में 9 परेड टुकडिय़ों द्वारा भाग लिया जा रहा है जिनका नेतृत्व परेड कमांडर एएसपी राजेश कुमार द्वारा किया जाएगा। इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में 12 स्कूलों द्वारा भाग ले रहे है।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 15 अगस्त को प्रात: 8:45 बजे स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद् हॉल स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर देश के आजादी आंदोलन तथा बाद में सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले जाने-अनजाने शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और फिर वे ठीक प्रात: 8:55 बजे समारोह स्थल पर पहुंचेंगे और प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे और अपना संदेश देंगे।
इसके बाद परेड कमांडर एएसपी राजेश कुमार की अगुवाई में मार्च पास्ट होगा, जिसमें एपीए मधुबन, गुरुग्राम पुलिस, एपीए महिला पुलिस, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस, हिमाचल पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर विंग, स्टूडेंट पुलिस कैडेट तथा गल्र्स गाईड की टुकडिय़ां भाग लेगी। मार्च पास्ट को हरियाणा पुलिस के बैंड की धुन दी जाएगी जबकि एपीए मधुबन लोअर स्कूल कोर्स के प्रशिक्षाणार्थियों द्वारा की जाने वाली मास पीटी को देव समाज के बच्चों द्वारा बैंड की धुन दी जाएगी। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रशंसा पत्र वितरित किए जाएंगे और अंत में राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-14 की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया जाएगा।
समारोह में जिला के विभिन्न स्कूलों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छंटा बिखेरेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में पहली प्रस्तुति आरबीएसएम स्कूल भौंडसी द्वारा राजस्थानी नृत्य की दी जाएगी।
इसके बाद, वैदिक कन्या, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माडूमल , राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकमपुरा, एसडी स्कूल व गुरुनानक स्कूल द्वारा भागड़ा नृत्य प्रस्तुत किया
जाएगा। समारोह में अगला कार्यक्रम शिशु कल्याण स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा जो छत्रपति शिवाजी के जीवन को नृत्य कर दर्शाएंगे। अगला कार्यक्रम सीडी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा ‘बेटी की पुकार ‘ थीम पर अपनी प्रस्तुति देगा। समारोह में अंतिम प्रस्तुति मॉडल संस्कृति स्कूल सुशांत लोक के विद्यार्थियों द्वारा दी जाएगी जो दर्शकों के समक्ष हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत करेंगे।