Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : हरियाणा एन एच एम कर्मचारी संघ मेवात द्वारा जिला मेवात के अल आफिया अस्पताल में एन एच एम कर्मचारियो को लंबित पडी माँगो के समर्थन व् डेंगू मलेरिया के सीज़न को ध्यान में रखते हुए जन हित में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।।इस शिविर का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ श्री राम सिवाच व HCMS एसोसिएशन मेवात के महासचिव डॉ प्रवीण राज तंवर के द्वारा किया गया।।इस रक्तदान शिविर में मेवात के कर्मचारियों के अलावा मेवात के युवाओ व् सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।।इसमें लगभग 170 यूनिट रक्त इकठ्ठा हुआ।यह रक्तदान शिविर संघ द्वारा हरियाणा के हर जिले में लगाया गया है।हरियाणा एन एच एम कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस लंबित पड़ी माँगो के प्रति सरकार का रवैया उदासीन है तथा इसी क्रम में पिछले साल हड़ताल भी की गई थी परंतु कोई हल नहीं निकला था।परन्तु फिर भी हमने रक्तदान जैसा सामाजिक कार्य किया है।और ये उम्मीद है कि सरकार हमारे इस कदम को ध्यान में रखते हुए हमारी माँगो पर अवश्य कार्रवाही करेगी और हमें हमारा हक़ देगी।अगर सरकार की तरफ स कर्मचारियों के प्रति कोई रवैया नहीं बदलता है तो अगले 15 दिन के अंदर राज्य स्तरीय बैठक में सभी की सहमति से किसी बड़े आंदोलन की घोषणा भी की जा सकती है।।