गुरुग्राम में ‘सोलर मेला-सस्टेनेबल एनर्जी  फॉर ऑल’ 12 अगस्त को

Font Size
गुरुग्राम, 09 अगस्त। सौर ऊर्जा के प्रयोग के लिए आम जनता को प्रेरित करने के उद्देश्य से गुरुग्राम में आगामी 12 व 13 अगस्त को ‘सोलर मेला-सस्टेनेबल एनर्जी  फॉर ऑल’ (सौर ऊर्जा मेला-सभी के लिए सतत ऊर्जा) का आयोजन किया जा रहा है। इस सोलर मेले का उद्घाटन स्थानीय सैक्टर-44 के अपैरल हाऊस में 12 अगस्त को हरियाणा के नवी एवं नवीनिकरण ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अंकुर गुप्ता करेंगे। 
 
इस सोलर मेला के सफल आयोजन को लेकर आज उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने संबंधित अधिकारियों की एक बैठक अपने कार्यालय में बुलाई थी। बैठक में बताया गया कि सोलर मेला में सौर ऊर्जा उपकरणों तथा सोलर पैनल बनाने वाली कंपनियों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में केवल वही कंपनियां भाग लेगी जो भारत सरकार के नवी एवं नवीनिकरण ऊर्जा मंत्रालय से सूचीबद्ध हैं। प्रदर्शनी में जिला के विभिन्न बैंक भी हिस्सा लेंगे जो सोलर पैनल लगाने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पैनल लगाने के इच्छुक व्यक्तियों तथा संस्थाओं को वित्तीय सहयोग अथवा ऋण की सुविधा मुहैया करवाएंगे। 
 
इस सोलर मेला का लाभ समाज के सभी वर्गो को मिले और आम जनता को यह पता चल सके कि अपने घर या संस्थान की छत पर सोलर पैनल लगाकर वे ना केवल निरंतर बिजली प्राप्त कर सकते हैं बल्कि अपने बिजली बिल में भी कटौती कर सकते हैं, इसलिए रैजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशनों, विद्यार्थियों, प्राईवेट अस्पताल चलाने वाले  चिकित्सकों, प्राईवेट शिक्षण संस्थाओं के संचालको, औद्योगिक एसोसिएशनों आदि को आमंत्रित किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि सरकार के नियमों के अनुसार कई प्रकार के संस्थानों तथा  आवासीय स्थलों में सौर ऊर्जा के पैनल लगाकर बिजली की काफी बचत की जा सकती है। 
 
इस मेले की आयोजन समिति के संयोजक अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि मेले में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा सौर ऊर्जा के  फायदों को लेकर पैनल डिस्कशन भी किया जाएगा। इस डिस्कशन में वहां पर उपस्थित लोग विशेषज्ञों से सवाल भी पूछ सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस मेले में राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (नाईस) के महानिदेशक अरूण कुमार त्रिपाठी  को भी आमंत्रित किया गया है। 
बैठक में जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त निदेशक भागमल तक्षक, अग्रणी जिला प्रबंधक आर सी नायक, परियोजना अधिकारी रामेश्वर, परियोजना निदेशक राजेश गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।  

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page