वायु सेना प्रमुख वीरेन्द्र सिंह धनोआ का फ्रांस दौरा

Font Size

दोनों देशों की वायु सेना के बीच मौजूदा रक्षा सहयोग पर होगी बातचीत 

नई दिल्ली : वायुसेनाध्यंक्ष एयर चीफ मार्शल वीरेन्द्र सिंह धनोआ पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएम, एडीसी 17 से 20 जुलाई, 2017 तक फ्रांस के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। यह दौरा दोनों देशों की वायु सेना के बीच मौजूदा रक्षा सहयोग को और सृदृढ़ करेगा। इस समय दोनों देशों के बीच सेना प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संयुक्तृ वायु अभ्याोस और विशेषज्ञों के दौरे किए जा रहे हैं।

फ्रांस में अपने प्रवास के दौरान वायु सेना प्रमुख फ्रेंच सशस्त्रज बल के वरिष्ठ सैन्यव अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय विचार-विमर्श में हिस्साb लेंगे। इस दौरान दोनों देश भौगोलिक राजनीतिक परिदृश्यक में चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श करेंगे। इस यात्रा का मुख्यप उद्देश्यम दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और सुदृढ़ करना है। वायु सेना प्रमुख फ्रेंच वायु सेना मुख्याोलय का सामरिक सैन्यद संचालन केंद्रों का दौरा भी करेंगे। वायु सेना अध्यकक्ष की इस यात्रा से दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा मिलेगा और भविष्यध में पारस्‍परिक सहयोग का मार्ग प्रशस्तष होगा।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page