चण्डीगढ़, 8 जुलाई : हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम ने मानेसर, फरीदाबाद, राई, पंचकूला और बहादुरगढ़ में होटल के स्थलों की ई-नीलामी की घोषणा की है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि गुरुग्राम के आईएमटी सैक्टर 5 में एक स्थल जिसका कुल क्षेत्र 15,750 वर्ग मीटर है, फरीदाबाद आईएमटी के सैक्टर 67 में एक स्थल जिसका कुल क्षेत्र लगभग 8221 वर्ग मीटर है, सोनीपत राई के औद्योगिक सम्पदा क्षेत्र के सैक्टर 38 मेें भी एक स्थल जिसका कुल क्षेत्र लगभग 8707 वर्ग मीटर है, पंचकूला के टैक्रोलोजी पार्क के सैक्टर 22 में लगभग 8149 वर्ग मीटर का एक स्थल और बहादुरगढ़ के औद्योगिक सम्पदा के सैक्टर 4 बी में 4225 वर्गमीटर का एक स्थल शामिल है।
उन्होंने बताया कि ई-नीलामी के लिए पंजीकरण तथा ईएमडी की अंतिम तिथि 25 जुलाई, 2017, सायं 5:00 बजे तक है। उन्होंने बताया कि 28 जुलाई को ई-नीलामी प्रात: 9 बजे शुरू होगी और सायं 3 बजे तक चलेगी। प्रवक्ता ने बताया कि बोली की 10 प्रतिशत राशि 31 जुलाई सायं 5 बजे तक आरटीजीएस या एनईएफटी के माध्यम से जमा करवाई जा सकती है।