Font Size
पं. बी.डी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंस,रोहतक में होगी संयुक्त ऑनलाइन काऊंसलिंग
चंडीगढ़, 4 जुलाई : हरियाणा की डिम्ड एवं प्राइवेट यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले इंस्टीट्यूट सहित प्रदेश के सभी सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त/प्राइवेट मैडिकल एवं डैंटल इंस्टीट्यूटस में एमबीबीएस/बीडीएस कोर्सां में दाखिले ‘नीट-यूजी 2017’ की मैरिट के आधार पर संयुक्त ऑनलाइन काऊंसलिंग के माध्यम से किए जाएंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान,हरियाणा के निदेशालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि किसी भी प्राइवेट मैडिकल एवं डैंटल इंस्टीट्यूट,बेशक डिम्ड एवं प्राइवेट यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आते हों,द्वारा अपने स्तर पर दाखिले किए जाने पर वैध नहीं माने जाएंगे। उन्होंने बताया कि दाखिलों के लिए पं. बी.डी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंस,रोहतक के कैंपस में संयुक्त ऑनलाइन काऊंसलिंग की जाएगी और हरियाणा सरकार के आरक्षण के प्रावधानों के अनुसार ही इन संस्थानों में सीटें आरक्षित होंगी।
उन्होंने बताया कि पं. बी.डी शर्मा पीजीआईएमएस रोहतक में एमबीबीएस की 200 सीटें, बीपीएस गवर्नमैंट मैडिकल कॉलेज फॉर वूमैन,खानपुर कलां (सोनीपत) में 100 सीटें, एसएचकेएम गवर्नमैंट मैडिकल कालेज,नल्हड़ (मेवात) में 100 सीटें,कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज ,करनाल में 100 सीटें, सरकारी सहायता प्राप्त महाराजा अग्रसेन मैडिकल कॉलेज,अग्रोहा(हिसार) में 100 सीटें, भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत चल रहा ईएसआईसी मैडिकल कॉलेज,फरीदाबाद में एमबीबीएस की 100 सीटें भरी जाएंगी। इसी प्रकार प्राइवेट इंस्टीट्यूट ,एसजीटी मैडिकल कॉलेज,होस्पीटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में 150 सीटें तथा आदेश मैडिकल कॉलेज एंड होस्पीटल,गांव मोहरी(कुरूक्षेत्र) में भी एमबीबीएस की 150 सीटें काऊंसलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी।
प्रवक्ता ने आगे डैंटल इंस्टीट्यूटस में सीटों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी कॉलेज पं. बी.डी शर्मा पीजीआईडीएस रोहतक में 60 सीटें, ,एसजीटी डैंटल कॉलेज,होस्पीटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में 100 सीटें, मानव रचना डैंटल कॉलेज ,फरीदाबाद में 100 सीटें, सुधा रस्तोगी कॉलेज ऑफ डैंटल साइंसिज एं रिसर्च,फरीदाबाद में 100 सीटें, बीआरएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैडिकल साइंसिज एंड डैंटल कॉलेज,सुलतानपुर (पंचकूला) में 60 सीटें, स्वामी देवीदयाल होस्पीटल एंड डैंटल कॉलेज, गोलपुरा (बरवाला)में 100 सीटें, जेएन कपूर सैंटेनरी डीएवी डैंटल कॉलेज,यमुनानगर में 40 सीटें, पीडीएम डैंटल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट,सराय ओरंगाबाद (बहादुरगढ़) में 100 सीटें, जेसीडी डैंटल कॉलेज ,बरनाला रोड सिरसा में 100 सीटें,यमुना इंस्टीट्यूट ऑफ डैंटल साइंसिज यमुनानगर में बीडीएस की 100 सीटें भरी जाएंगी।