नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता’ में गृह मंत्रालय में हाई लेवल सुरक्षा रिव्यु मीटिंग चल रही है. इस बैठक में देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर व पीएमओ में स्टेट मिनिस्टर जितेंदर सिंह भी शामिल हैं. साथ ही सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं. बताया जाता है कि बैठक में उरी हमले के बाद की स्थिति व महाराष्ट्र के उरण नेवल बेस के पास दिखे संदिग्धों कि दृष्टि से उत्पन्न हालात पर चर्चा कि जा रही है. य्ल्लेख्निया है कि गौअर्वर को उरण नेवल बेस के पास कुछ हथियारबंद संदिघ्द को देखे जाने कि बात सामने आई थी. कुछ स्कूली बच्चों ने इसकी सुचना पुलिस को डी थी. इस सम्बन्ध में उन संदिग्धों के स्केच भी मुंबई पुलिस कि ओर से जारी किये गए हैं.
सुत्रों का कहना है कि बैठक में उरी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिकार में क्या एक्शन लिया जाये इस पर भी चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही पाक के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर बॉर्डर सिक्योरिटी कि दृष्टि से भी आकलन किया जायेगा. खबर है कि इसमें आर्मी प्रमुख भी शामिल हो रहे हैं.