उपराष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी की किताब सिटिज़न एंड सोसाइटी लांच
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी मौजूद
नई दिल्ली : आज टेक्नोलॉजी ने सिटीजन को नेटिजन में बदल दिया है. सिटिज़न एवं सोसाइटी के बीच फेमिली भी एक यूनिट है जिसने हमारे देश की संस्कृति को मजबूत करने में बड़ी भूमिका अदा की है. यह हमारे देश की बड़ी ताकत है. यह विचार देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्त किये.
श्री मोदी आज नई दिल्ली में देश के उपराष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी कि किताब सिटिज़न एंड सोसाइटी को लांच करने के बाद संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे देश में जब भी चुनाव होते हैं तब फैमिली वैल्यू को पुनर्जीवित करने की बात की जाती है. इसे समझा जा सकता है फैमिली वैल्यू कितना महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि इस किताब के माध्यम से उपराष्ट्रपति डॉ हामिद अंसारी ने हजारों वर्ष पुराणी संस्कृति व सभ्यता को संरक्षित करने में मदद की है. इस अवसर पर देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी मौजूद थे. खबर लिखे जाने तक श्री मुखर्जी अपना संबोधन दे रहे थे.