Font Size
चंडीगढ़, 19 जून : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज ने कहा कि चालू शैक्षणिक वर्ष 2017-18 के दौरान प्रदेश में आयुष विभाग के चिकित्सकीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश राज्य सरकार द्वारा आयोजित ‘कॉमन एंट्रेंस टेस्ट’ (सीईटी) के माध्यम से किया जाएगा। यह परीक्षा सभी निजी व सरकारी महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु होगी।
आयुष मंत्री ने बताया कि यह निर्णय केन्द्र सरकार से 26 अप्रैल, 2017 को प्राप्त पत्र के आधार पर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी शैक्षणिक वर्ष 2018-19 के लिए आयुष चिकित्सकों के बीएएमएस, बीएचएमएस, सिद्धा तथा युनानी स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों के लिए दाखिले राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) द्वारा ही किये जाएंगे।
श्री विज ने बताया कि गत वर्ष केन्द्र सरकार ने एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस तथा अन्य चिकित्सकीय पाठ्यक्रमों में दाखिला एनईईटी द्वारा करवाने का निर्णय लिया था परन्तु सीबीएससी द्वारा वर्ष 2017-18 के जारी की फॉर्म एवं अधिसूचना में आयुष के पाठ्यक्रमों के लिए कॉलम शामिल नही किया गया। इसलिए इनके दाखिले के लिए व्यवधान उत्पन्न हो गया। इसके कारण अनेक प्रदेशों ने इस संबंध में अपने-अपने प्रस्तुति पत्र केन्द्र सरकार को सौंपे, जिसके चलते केन्द्र सरकार ने चालू वर्ष के दौरान दाखिले सीईटी द्वारा करवाने को कहा गया है।