पटना में बम फटने से दस साल का बच्चा जख्मी

Font Size

पटना :  राजधानी पटना में अगमकुआं के एमआइजी फ्लैट्स वाले इलाके में बुधवार की शाम एक बम फटने से दस साल का एक बच्चा जख्मी हो गया। उसे पीएमसीएच ले जाया गया है। बताया गया है कि बम नाले के पास रखा था। खेलने के दौरान इस बच्चे ने उसे उठा लिया तभी विस्फोट हो गया।
धमाके की आवाज सुनकर लोग दौड़े तबतक बच्चा घायल होकर छट पटा रहा था। उसे तत्काल पीएमसीएच ले जाया गया। धमाके की आवाज से शुरू में फ्लैट के अंदर विस्फोट की चर्चा उठी थी।शुरू में दो लोगों के घायल होने की बात सामने आई थी लेकिन बाद में पता चला कि विस्फोट की यह घटना शनि मंदिर के पीछे नाले के पास हुई। घायल बच्चे की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है।
बताया गया है कि सोनू नाले के पास मिले बम से ही खेल रहा था। उसे अहसास नहीं था कि यह बम है। खेलने के दौरान ही इसमें विस्फोट की घटना हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

You cannot copy content of this page