[ngg_images source=”galleries” container_ids=”18″ display_type=”photocrati-nextgen_basic_slideshow” gallery_width=”1070″ gallery_height=”470″ cycle_effect=”cover” cycle_interval=”4″ show_thumbnail_link=”1″ thumbnail_link_text=”[Show thumbnails]” order_by=”sortorder” order_direction=”ASC” returns=”included” maximum_entity_count=”500″]पंचकूला पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर।
हरियाणा स्वर्ण जयंती पत्रकार सम्मलेन
में बतौर मुख्यातिथि कर रहे हैं शिरकत।
हरियाणा सुचना एवं जन संपर्क मंत्री कविता जैन कर रही हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दीप प्रज्वलित कर किया सम्मेलम का शुभारंभ।
प्रदेश भर से विभिन्न समाचारपत्रों, न्यूज़ चैनलों व मैगज़ीनों के संपादक, पत्रकार व छायाकार पहुंचे सम्मलेन में।
हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित पत्रकार सममेलन शुरू,सीएम मनोहर लाल ,राजीव जैन,कविता जैन रतनलाल कटारिया ,सुभाष बराला ,ज्ञानचंद गुप्ता, राजेश खुल्लर पहुंचे
इंद्रधनुष सभागार पंचकूला में हरियाणा स्वर्ण जयंती पत्रकार सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी :
1. प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ सोशल मीडिया पत्रकारों को भी मान्यता देने पर होगा विचार
2. 5 साल पत्रकार को मान्यता प्राप्त पत्रकार बनाया जाएगा। वेब पोर्टल पत्रकारों को भी मान्यता देंगे।
3. इलेक्ट्रोनिक मीडिया में उपमंडल स्तर पर मान्यता
4. जिला स्तर पर पत्रकारों के बैठने के लिए DIPRO कार्यालय के साथ 2 कमरों में मीडिया सेंटर बनाया जाएगा। सभी सुविधा केंद्र में दी जाएंगी।
5. मेडिक्लेम : मान्यता प्राप्त पत्रकारों को 5 लाख रुपए का कैशलेश मेडिक्लेम
6. शेयरिंग बेस पर पत्रकारों को लाइफ इन्स्युरेन्स योजना
7. पत्रकारों को पेंशन : 20 साल निरन्तरता की शर्त नहीं रहेगी। 20 साल पत्रकारिता कहीं भी और 60 साल उम्र वाले को भी पेंशन , 10 हजार रुपए होगी पेंशन।