Font Size
हरियाणा कला परिषद के निदेशक, अजय सिंहल व निगमायुक्त वी. उमाशंकर के बीच बनी सहमती
स्कूली बच्चे भी महीने में एक बार दे सकेंगे अपनी प्रस्तुति
गुरुग्राम, 16 मई। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा आयोजित करवाए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम पुन: प्रारम्भ होने जा रहे हैं। अब दर्शक इन कार्यक्रमों का एक बार फिर नि:शुल्क लुत्फ उठा सकेंगे।
गौरतलब है कि एक वर्ष तक लगातार चलने वाले कार्यक्रमों को अपरिहार्य कारणों के चलते रोकना पड़ा था जिन्हें एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है। हरियाणा कला परिषद के निदेशक, अजय सिंहल व निगमायुक्त वी. उमाशंकर ने इस विषय पर सहमति जताई है । निगमायुक्त ने निर्देश दिए है कि इन कार्यक्रमों को एक बार फिर शुरू किया जाये ।
अब ये कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को आयोजित किए जायेंगे जिसमें स्कूली बच्चों, प्रतिभावान कलाकारों, नाट्यकारों व संगीतकारों व नृत्यकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच मिलेगा । साथ ही यह भी तय हुआ कि निगम की जो सांस्कृतिक समिति बनेगी उसमे हरियाणा कला परिषद के निदेशक की भी सदस्यता होंगी।
हरियाणा कला परिषद् के निदेशक अजय सिंघल ने महीने में एक बार स्कूली बच्चों द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नन्हें कलाकारों को निगम द्वारा मंच उपलब्ध कराना श्रेष्ठ व सराहनीय कार्य है । नवीन प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराना एक महत्वपूर्ण प्रयास है ताकि उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके। आगामी शनिवार 20 मई 2017 को हरियाणा के प्रख्यात कलाकार अशोक गुड्डू द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। श्री सिंघल ने कलाकारों के हित में लिए गए निर्णय के लिए निगमायुक्त वी. उमाशंकर का धन्यवाद किया है।