Font Size
: देश के कानून पर पूरा भरोसा है, इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगे
: मृतक पहलू को सरकार मुआवजा और एक परिवार को नौकरी दे
यूनुस अलवी
मेवात: जमियते उलेमा हिंद के राष्ट्रीय सचिव मोलाना हकीमुद्दीन कासमी और नोर्थ जोन के सदर मोलाना याहया करीमी जमियत के पदाधिकारियों के साथ बुधवार को गोरक्षकों द्वारा मारे गये पहलू खान के परिवार को सांत्वना देने गांव जयसिंहपुर पहुंचे। इस मौके पर जमियते उलेमा हिंद के राष्ट्रीय सचिव मोलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कहा कि गोरक्षा दल सहित कई ऐसी तंजीमे हैं जो आपसी झगडा करने के लिये मुसलमानो को उकसाने का काम कर रहे हैं लेकिन उनकी जमियत अपनी कौम के लोगों को ना तो मायूस होने देगी और ना ही जजबाती होने देगी। बल्कि देश के कानून के तहत मरहूम पहलू के परिवार को इंसाफ दिलाने का काम किय जाऐगा। उन्होने कहा कि पहलू खान के दो नाबालिग बच्चे शादी से महरूम रहे गये थे जमियते उलेमा हिंद ने फैंसला लिया है कि उनकी शादी का खर्चा वे खुद वहन करेगी इसके अलावा घायलों का इलाज और कानूनी सहायता भी जमियत उठाऐगी।
उन्होने कहा कि फर्जी गोरक्षक दलोंं पर रोक लगाने और पहलू के परिवार को इंसाफ दिलाने को लेकर उनकी तंजीम जल्द ही प्रधान मंत्री और हरियाणा और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर ये मांग रखेगी। वहीं उन्होने कहा राजस्थान सरकार से मांग करते हुऐ कहा कि मृतक पहलू के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाऐ, पहलू के परिवार को उचित मुआवजा और एक सरकारी नोकरी दी जाऐ। इस मौके पर उन्होने देश में अमन चैन और आपसी भाईचारा के लिये दुआ मांगी।
इस मौके पर मोलाना याहया करीमी, मोहम्मद अहमद, अब्दुल्लाह, सफीकुर्रहमान, अबदुल मजीद सिंगारिया, कारी अली मोहम्मद रानौता, हाजी अबदुल रहमान, अरशद, मोहम्मद सहाब, मोहम्मद साजिद कासमी आदी मोलाना उनके साथ थे।