Font Size
आठ हत्यारों को जेल भेज दिया है बाकी भी जल्द सलाखों के पीछे होंगे
यूनुस अलवी
मेवात: भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एंव मेवात जिला के कस्बा पिनगवां निवासी मोहन सिंह अहलूवालिया ने कहा कि गांव जयसिंहपुर निवासी पहलू खान के हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाऐगा। फिलहाल राजस्थान पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनको जैल भेज दिया है बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाऐगा। जो आरोपी पकडे गये हैं सभी किसी ना किसी सामाजिक संगठनों के प्रमुख लोग हैं। उन्होने कहा कि मृतक पहलू खान के परिवार को इंसाफ दिलाया जाऐगा। गोरक्षा कि आड में गुंडागर्दी करने वालों को किसी भी कीमत पर बरदास्त नहीं किया जाऐगा। इस मसले पर वह खुद नजर बनाऐ हुऐ हैं।
अहलूवालिया ने कहा कि वह जल्द ही मेवात के दौरे पर आ रहे हैं। मृतक पहलू और घायल परिवार के लोगों से मिलेगें। उनकी तरफ से जितना भी संभव हो सकेगा मृतक परिवार कि पूरी मदद कि जाऐगी। मृतक और घायल परिवार के लोगों को आर्थिक मदद दिलाने के लिये वह राजस्थान सरकार से बात करेगें। उन्होने कहा कि वह जल्द ही भारतीय जीव-जंतु कल्याणा बोर्ड के हाउस कि मीटिंग बुलाने जा रहे हैं। जिसमें गोरक्षा के नाम पर दलाली, लूट-खसौट करने वाले लोगों पर नकेल कसी जाऐगी। वहीं जो असलियत में गोरक्षा के लिये काम कर रहे हैं उनको प्रोहत्साहन दिया जाऐगा। आगे से ऐसी घटना देश में न घटे इसके पैमाने भी तय किये जाऐगें।
पीड़ित परिवार ने इंसाफ की मांग की
अलवर जिले के कस्बा बहरोड में कुछ कथित गोरक्षों द्वारा मेवात के गांव जयसिंह पुर निवासी पहलू खान कि गई निर्मम हत्या के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किये जाने की पीडित परिवार ने सरकार से इंसाफ कि मांग की है। घायल अजमत के भाई यूसुफ खान ने बताया कि उनके भाई और गांव के पहलू के साथ एक समुदाय का होने के नाते जुल्म किया गया है। मृतक पहलू खान और उसका भाई अजमत खान एक ही टेंपू में थे। कथित गोरक्षकों ने पहले उनके सारे पैसे लूट लिये और फिर उनका नाम गांव पूछा मुस्लिम नाम होने कि वजह से उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी। जबकी उनके टेंपू का ड्राईवर मीणा जाती का था उसको आरोपियों ने भगा दिया था।
अभी तक सदमें में है पीडित परिवार
मृतक पहलू खान के बेटे आरिफ ने बताया कि जो हादसा उस दिन घटा वह उनके दिमांग से अभी तक नहीं उतर रहा है। पिता कि मौत होने और उनकी पिटाई किये जाने से पूरा परिवार सदमें हैं। उन्होने सरकार से मांग कि है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाऐ और हमें इंसाफ दिलाया जाऐ। उन्होने बताया कि वे चार बहन और तीन भाई हैं जिनमें से एक भाई और एक बहन कि अभी तक शादी नहीं हुई है। उनकी रोजी रोटी कमाने का कोई जरिया ही नहीं हैं। वे दूध बैचकर अपना घर का गुजारा करते हैं।
नूंह विधायक ने मृतक परिवार को दी सांत्वना
मृतक पहलू खान के परिवार को शांत्वना देने के लिये नूंह से इनेलो विधायक ज़ाकिर हुसैन गांव जयसिहपुर पंहुचे। इस मौके पर उन्होने कहा कि कुछ लोग गौरक्षा के नाम पर जहां पहले मारपीट करते थे अब तो उन्होने हद ही पार कर दी है। राजस्थान से घर के लिये दुधारा गाय लाने वाले पहलू कि कथित गोरक्षकों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है। उन्होने देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मांग कि है कि ऐसे फर्जी गोरक्षों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कि जाऐ। और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाऐगा। उन्होने कहा कि वह इस मसले को राजस्थान कि मुख्यमंत्री और डीजीपी जल्द मिलकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कि मांग करेगा।