Font Size
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को तहसीलदार ने किया सम्मानित
यूनुस अलवी
पुन्हाना: पुन्हाना के स्वामी विवेकानंद स्कूल का सोमवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतिभाएं दिखाई। कार्यक्रम में पुन्हाना के नायब तहसीलदार संतराम बतौर मुख्यतिथि पहुंचे। तहसीलदार का कार्यक्रम में पहुंचे पर स्कूली बच्चों व स्कूल प्रशासन द्वारा स्मृती चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को तहसीलदार संतराम व स्कूल के निदेशक समशेर सिंह गोस्वामी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मौजूद बच्चों व अभिभावकों को भारतीय नर्व वर्ष के बारे में जानकारी देकर उन्हें नर्व वर्ष की शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, कैश लैस ट्रांजक्शन, भू्रण हत्या सहित धार्मिक व सास्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सुंदर प्रस्तुती दी गई। नायब तहसीलदार संतराम ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री डा. सुभाष, तैयब खेडला, प्रेमचंद आर्य, वेदराम आर्य, सतीश, कैलाश, रामहरी, ललिता, लता, ममता, दिव्या सहित काफी अभिभावक व बच्चों सहित अतिथि मौजूद थे।