हरियाणा में दुनिया का सबसे चौड़ा व छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग बनेगा : राव नरबीर

Font Size

नितिन गडकरी अगले माह गुरुग्राम में रखेंगे बादशाहपुर एलिवेटेड रोड की आधारशिला

मैट्रो के विस्तार कार्य की आधारशिला भी रखेंगे शीघ्र  

गुरुग्राम। सोहना रोड पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड़ के लिए लगभग 700 करोड़ राशि की डिटेल प्रौजेक्ट रिपोर्ट(डीपीआर) तैयार की जा चुकी है। जिसका शिलान्यास केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे।
 
ये बात हरियाणा के लोक निर्माण, वन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री राव नरबीर ङ्क्षसह ने आज गुरुग्राम के सोहना रोड़ स्थित एलडिको मैनसन्ज ,सिल्वर क्रिस्ट विला, तत्वम विला, स्पेज प्रेवी पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनने उपरांत कही। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में दुनिया का सबसे चौड़ा 16 लेन और सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग बनेगा जो, केवल 3 किलोमीटर का होगा।
 
राव नरबीर सिंह ने कहा कि नार्दन पेरीफैरियल रोड (एनपीआर)और सदर्न पेरीफैरियल रोड़(एनपीआर)दुनिया के सबसे चौड़े 16 लेन के रोड़ होंगे। उन्होंने कहा कि इन दोनो सडक़ों पर मैट्रो भी प्रस्तावित है। इस रोड़ पर बनने वाले प्रत्येक मैट्रो स्टेशन पर लगभग 500 गाडिय़ों की पार्किंग की व्यवस्था भी होगी। मंत्री ने कहा कि हुडा सिटी सैंटर मैट्रो लाइन को भी सुभाष चौक तक जोडऩे के प्रयास तेज किए जा रहे है। 
 
उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 प्रदेश का स्वर्णिम वर्ष है और यह केेवल प्रदेश के लिए ही नहीं बल्कि  जिला गुरुग्राम के लिए भी स्वर्णिम वर्ष साबित होगा। वर्तमान वित्त वर्ष में जिला में विकास कार्यो की झड़ी लगने वाली है। प्रस्तावित सभी कार्य इस वर्ष में पूरे करा दिए जाएंगे। 
लोक निर्माण मंत्री के समक्ष जिलावासियों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी जिनका उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को हल करने के निर्देश दिए। 
 
इस मौके पर उनके साथ  भाजपा के जिला महामंत्री मनोज शर्मा, बादशाहपुर के मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव, राजीव कपूर, अभिनव बंसल, भूपेंद्र सिंह, योगिता धीर सहित नगर निगम, हुडा, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page