संगठन के लिए काम नहीं करने वालों की होगी छुट्टी : हेमन्त सिंह चौहान
यूनुस अलवी
मेवात : सोमवार को नूंह के सर्किट हाउस में भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव एवं हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हेमन्त सिंह चौहान ने मेवात के युवा कांग्रेस वर्करों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्कर किसी पार्टी के मूल होते हैं। अगर मूल कमजोर होगा तो पार्टी का संगठन भी कमजोर पड़ता चला जाता है।
उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस अपनी ताकत के आधार पर युवाओं को राजनीति में लोगों की सेवा करने के लिए एक अलग मुकाम देता आया है। कांग्रेस में पार्टी-संगठन के लिए काम नहीं करने वाले पदाधिकारियों की कोई जरूरत नहीं। जो युवा पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलकर चलना चाहता है और काम करने का इच्छुक है तो उसे पार्टी में हाईकमान भी पूरा मान-सम्मान देगा।
जो पार्टी की बैठकों और गतिविधियों में शामिल होने में रुचि नहीं दिखाता, या फिर किसी अन्य राजनीतिक संगठन के साथ उसकी गतिविधियां पाई जाती हैं तो उसके खिलाफ सख्त कदम भी उठाए जा सकते हैं। अगर ऐसा कोई युवा कांग्रेस के साथ जुड़ा है तो वह पार्टी-संगठन से खुद को अलग को सकता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसे पदाधिकारियों की जगह नए युवाओं को दी जाएगी।
युवा कांग्रेस नेताचौहान ने युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुबारिक नौटकी को साफ तौर पर निर्देश दिए कि वे ऐसे वर्करों एवं पदाधिकारियों की सूची तैयार करके उनको रिपोर्ट भेजे। उन्होंने मासिक आधार पर जिला, खंड और विधानसभा क्षेत्रवार नियमित बैठकें आयोजित किए जाने तथा अपने-अपने क्षेत्र की जनहित की मांगों एवं समस्याओं को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। इनकी खबर कतरनें भी उन्होंने अगली बैठक में पेश करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जल्द ही युवा कांग्रेस वर्करों के लिए पार्टी संगठन की ओर से प्रशिक्षण कैंप भी आयोजित किए जाएंगे, जिनकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस बैठक में नूंह विधानसभा अध्यक्ष शकील अहमद, युवा उप जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन, जिला महासचिव अब्दुल कादिर और वाजिद अली, जिला सचिव फरहान, नूंह विधानसभा क्षेत्र के सचिव रिंकू यादव, आरिफ उप प्रधान पुन्हाना, जाहुल महासचिव फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र, जाहिद बदरपुर, हिदायत खान, किफायत खान, युनुस कुरैशी, भूरी प्रधान, शौकीन, अल्ताफ आकेड़ा, असलम अकलीमपुर, परवेज चंदेनी, आशिक खान, परवेज आकेड़ा, आरिफ रहना, मुमताज रहना, मुस्तकीम खान, आरिफ रहपुआ, इसमाइल खेड़ा, इरफान एडवोकेट व मंजूर अली समेत पांच दर्जन से अधिक युवा कांग्रेस वर्कर मौजूद रहे।
फोटो 20 नूंह जेपीजी 2 : नूंह में युवा कांग्रेस वर्करों की बैठक लेते आईवाईसी के सचिव हेमन्त सिंह चौहान।