भाजपा को जनता का अपार समर्थन ऐतिहासिक घटना : मंगत राम बागड़ी

Font Size

वार्ड न. 10 में बागड़ी के लक्ष्मण विहार कार्यालय में मना जीत का जश्न 

मिठाईयाँ बाटी और भाजपा के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

भाजपा को जनता का अपार समर्थन ऐतिहासिक घटना : मंगत राम बागड़ी 2गुरुग्राम : उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित दो अन्य राज्यों में हुए विधान सभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत का जश्न गुरुग्राम के वार्ड न. 10 में निवर्तमान निगम पार्षद मंगत राम बागड़ी के नेतृत्व में उनके लक्ष्मण विहार स्थित कार्यालय पर शनिवार को मनाया गया. इस अवसर पर समाज सेविका शीतल बागड़ी के साथ सैकड़ों महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने मिठाईयाँ बाटी और भाजपा के पक्ष में नारेबाजी की. शनिवार सुबह से उनके कार्यालय पर जमा हो रहे कार्यकर्ता ढोल व नगारे पर जम कर थिरके.

इस बड़ी जीत पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बागड़ी ने सभी को बधाई दी और जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि भजापा को जनता का अपार समर्थन मिलना ऐतिहासिक है. यह साबित करता है कि विकास कराने वाले नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता की  पूरी आस्था है. जनता ने नोट्बंदी का विरोध करने वाले नेताओं व पार्टियों को दरकिनार कर दिया है और स्पष्ट कर दिया है श्री मोदी जी का यह फैसला देश हित में था.

श्री बागड़ी ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित सभी प्रदेशों की जनता की जीत है. केवल विरोध की राजनीति करने वाली पार्टियों को जनता ने करारा जवाब दे दिया है। इस चुनाव से उन्हें उनकी औकात पता चल गयी है. जात पात की राजनीति करने वाली बसपा नेता ने इस बार मुसलमान कार्ड खेला और उसे उत्तर प्रदेश के दलित समुदाय ने भी पूरी तरह नकार दिया. उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि केवल वोट बैंक की राजनीति करने वालों के दिन अब लद गए है.भाजपा को जनता का अपार समर्थन ऐतिहासिक घटना : मंगत राम बागड़ी 3

निवर्तमान पार्षद के अनुसार पीएम नरेन्द्र मोदी देश के सर्वाधिक लोक प्रिय नेता हैं और वही देश को आगे ले जा सकते हैं.अब तक के इतिहास में एक पार्टी की इतनी बड़ी जीत नहीं देखने को मिली थी जो आज श्री मोदी जी के नेतृत्व एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देशन में मिली है.

भाजपा नेता ने दावा किया कि इसी तरह के रिजल्ट आने वाले समय में गुरुग्राम में होने वाले नगर निगम चुनाव में भी देखने को मिलेंगे. उनके अनुसार हरियाणा की प्रदेश सरकार के मुखिया मनोहर लाल के नेतृत्व में जनहित की योजनाओं को प्रभावी तरीके से  लागू किया जा रहा है. अभी हाल ही में पेश बजट में किसी भी प्रकार के टैक्स नहीं लगाना उनकी जनता के प्रति सकारात्मक सोच को दर्शाता है. साथ ही शहरी क्षेत्र के लोगों को हाउस टैक्स में 25 प्रतिशत की छुट और व्याज माफ़ी की घोषणा करने से लाखो परिवारों को फायदा हुआ है. जनता यह समझ गयी है कि हरियां प्रदेश का वास्तविक विकास केवल भाजपा सरकार ही करा सकती है जो पारदर्शी तरीके एवं ईमानदारी से काम करती है.

इस अवसर पर समाज सेविका शीतल बागड़ी ने भी लोगों को भाजपा की जीत पर बधाई  दी और चुनाव में अपार समर्थन के लिए धन्यवाद किया.

You cannot copy content of this page