Font Size
दलित महिला के साथ 9 महिने किया था रेप
फैंसले का बना रहे हैं दवाब
यूनुस अलवी
पुन्हाना: पुन्हाना खंड के गांव गुलालता में दलित महिला के घर में घुसकर करीब 9 महिने पहले रेप करने का आरोपी कि गिरफ्तारी ना होने और आरोपी पक्ष कि ओर से फैंसला का दवाब बनाने के लिये मिल रही धमकियों से परेशान दंपति ने प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और डीजीपी को हल्फानामा सहित भेजी शिकायत में कहा कि अगर आरोपी को दस दिन के अंदर गिरफ्तार नहीं किया तो वे दंपति मिनि सचिवालय के सामने अपने आपको आग के हवाले कर देगें। उनका कहना है कि वे 9 महिने से थाना प्रभारी, एसपी और आईजी तक गुहार लगाते-लगाते धक चुके हैं। पुलिस आरोपियों को पकडने का कोई प्रयास नही कर रही है। आज तक आरोपी को पकडने के लिये पुलिस ने गांव में कोई रेड तक नहीं की है। आरोपी दबंग है, उसकी पत्नि गांव की सरपंच रह चुकी है। आरोपी उनको हर रोज चिडाते हैं और फैंसले का दवाब बना रहे हैं। फैंसला ना करने कि सूरत में जान से मारने कि धमकी दे रहे हैं। आरोपी अपने खेतों से गुजरने नहीं देते हैं और खेंतो पर हाथ पैर तोडने की धमकी देते हैं।
जानकारी के अनुसार गांव गुलातला निवासी दलित समाज कि एक महिला का पति दिल्ली में मजदूरी करता है। गत 17 मई 2016 को वह अपने घर पर अकेली रात के समय सोई हुई। रात के समय गांव गुलालता निवासी फारूख पीडित को अकेली देखकर उसके घर में घुस गया और उसके साथ जबरजस्ती बलात्कार किया। बलात्कार के बाद पीडित परिवार को घमकी देकर फरार हो गया।
मेवात पुलिस कप्तान कुलदीप सिंह का कहना है कि आरोपी को पकडने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। आरोपी अपने बच्चों के साथ गांव से फरार है। उन्होने कहा कि जल्द ही आरोपी को पकड लिया जाऐगा।