मानेसर तहसील परिसर में बसंत मेले का आयोजन किया गया

Font Size
गुरुग्राम:  जिला में बसंत मेलों की कड़ी में आज  मानेसर तहसील परिसर में बसंत मेले का आयोजन किया गया जिसमें पहुंचे लोगों को नागरिक सेवाएं  प्रदान करने के साथ-साथ डिजीटल लेन-देने के फायदों के बारे में बताया गया। 
मानेसर में बसंत मेले का उद्घाटन गुरुग्राम उतरी के एसडीएम सुशील सारवान ने किया और मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया। श्री सारवान ने बताया कि आम जनता को कैशलैस ट्रांजैक्शन के फायदों के बारे में जागरूक करने के लिए इस महीने बसंत मेले आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इन मेलों में  आने वाले दर्शकों को एक ही स्थान पर सभी विभागों द्वारा दी जा रही नागरिक सेवाएं भी मुहैया करवाई जाती है। 
आज मानेसर में जिला का तीसरा बसंत मेला आयोजित  किया गया था जिसका मानेसर क्षेत्रवासियों ने लाभ उठाया। इस मेले में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के स्टॉल पर सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई जहां पर सरकार की योजना के तहत सबसिडी पर एलईडी बल्ब तथा ट्यूब लाईट व बिजली बचत वाले 5-स्टार रेटिड पंखों की बिक्री की जा रही थी। सभी स्टॉलों पर खरीद फरोख्त डिजीटल तरीके से की गई। आज एक ही दिन में 300 एलईडी बल्ब की खरीद की गई। 
आज के मेले में  वृद्धावस्था सम्मान भत्ता व विधवा अथवा दिव्यांग पैंशन के 7, रिहायशी प्रमाण पत्र के 7, पैनकार्ड बनवाने के 11, जाति प्रमाण पत्र के 6, आय प्रमाण पत्र का 1, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 40, बिजली निगम के नए कनैक्शन प्राप्त करने व लोड बढवाने के 15 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा, मौके  पर ही 47 इंतकाल दर्ज किए गए और 7 व्यक्तियों ने आधार कार्ड के लिए अपना एनरोलमेेंट करवाया। यहीं नहीं, 29 व्यक्तियों ने शपथ पत्र बनवाए, दो व्यक्तियों ने बैंक खाते खुलवाए और 23 व्यक्तियों ने जमाबंदी की नकल प्राप्त की। 
मेला परिसर में गुरुग्राम उतरी के एसडीएम ने आए हुए लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनके मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के आदेश दिए। 
बसंत मेला आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आम जनता को  कैशलैस तरीके से भुगतान करने को प्रेरित करना था और मेले में सभी विभागों ने सेवाओं की फीस तथा अन्य भुगतान कैशलैस तरीके से ही प्राप्त किए। मानेसर का यह मेला लोगों को कैशलैस ट्रांजैक्शन अपनाने का संदेश देने मेें काफी हद तक सफल रहा। 
इस मौके पर मानेसर के तहसीलदार विजय यादव तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page