अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आईसीएटी मानेसर में नारी शक्ति का सम्मान समारोह आयोजित
गुरुग्राम, 08 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को मानेसर स्थित भारत सरकार के संस्थान अंतर्राष्ट्रीय ऑटोमोटिव प्रौधोगिकी केंद्र (आईसीएटी) में संस्थान में कार्यरत नारी शक्ति के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान कार्यक्रम में आईसीएटी के निदेशक सौरभ दलेला ने नारी शक्ति की कार्यकुशलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह दिवस, महिलाओं की उपलब्धियों का सम्मान करने, उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और महिला-पुरुष समानता को बढ़ावा देने के प्रति स्वयं को समर्पित करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि आईसीएटी संस्थान अपने प्रयासों से यहां कार्यरत महिला शक्ति में निरन्तर आत्मविश्वास पैदा कर, उन्हें जीवन में नई ऊंचाइयां छूने के लिए प्रेरित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी मातृशक्ति विकसित भारत के सपने को साकार करने में अपना पूरा योगदान दे सकें, इसके लिए जरूरी है कि समाज उन्हें आगे बढ़ने के लिए और भी अच्छा वातावरण प्रदान करे। उन्हें एक ऐसा वातावरण मिलना चाहिए जिसमें वे बिना किसी दबाव या भय के अपने जीवन के बारे में स्वतंत्र निर्णय ले सकें। निदेशक सौरभ दलेला ने आह्वान किया कि हम महिलाओं को उनकी यात्रा में समर्थन देने का संकल्प लें, यह सुनिश्चित करते हुए कि कोई भी पीछे न छूट जाए क्योंकि वे विभिन्न क्षेत्रों में नए रास्ते बना रही हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एचआर प्रमुख कर्नल (रि) सुधीर चौधरी ने कहा कि महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव ही भयमुक्त सामाजिक वातावरण का निर्माण करेगा। ऐसे परिवेश में जो आत्मविश्वास उत्पन्न होगा वह हमारे देश को नई ऊंचाइयों पर ले जायेगा। इस दौरान उन्होंने सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के इतिहास और अनिवार्यता के बारे में बतलाया।
इस दौरान मौके पर विजयंता अहूजा, स्मिता शर्मा, सिमोना, मनीषा, प्रशांत विजय, केशव त्रिपाठी, पवन ठाकुर, विशाल सिंह
सौगत पाल, अनुराग जैन, जयवंत हार्दिकर, प्रीतम सिंह एंव अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।