सूरजकुण्ड मेले में रविवार को एक लाख से अधिक लोग पहुंचे

Font Size

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य  देवव्रत आये

 हरियाणा के मुख्य सचिव  डी.एस. ढेसी ने भी की शिरकत 

चंडीगढ़ :   राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के समीप सूरजकुण्ड में चल रहें हरियाणा स्वर्ण जयंती 31वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुण्ड शिल्प मेला में रविवार को एक लाख से अधिक लोग पहुंचे। बड़ी संख्या में रविवार को मेला देखने पहुंचे लोगों के हुजूम के आगे मेला परिसर के आस-पास की सभी पार्किंग दोपहर 12.00 तक पूरी तरह भर चुकी थी।

कला-संस्कृति और संगीत के महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय सूरजकुण्ड शिल्प मेला में रविवार को आए आगंतुकों ने दिनभर जमकर खरीददारी की औैर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। चौपाल में दिन भर चले सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शकों को खूब लुभाए। गुरुग्राम से अपनी दोस्तों के ग्रुप में पहुंची लीना ने बताया कि भारतीय और अन्य देशों के कलाकारों की ऐसी प्रस्तुतियां कहीं ओर देखने को नहीं मिलती। मेले में मिलने वाले उत्पादों की बेहतरीन वैरायटी भी यहां पर उपलब्ध है। ऐसे में खरीददारी से भला कैसे बचा जा सकता है। लीना की दोस्त उर्वशी ने बताया कि अलग-अलग जगहों पर संगीतमयी प्रस्तुतियों के चलते हमारे ग्रुप ने दिन भर जमकर मस्ती की।

मेले के दौरान फूड कोर्ट भी दर्शकों के बीच दिन भर हॉट स्पॉट बना रहा। इंडियन, मुगलई, चायनीज, फास्ट-फूड के बेहतरीन आईटमों की रविवार को दिन भर मांग बनी रही। दोपहर के समय तो फूड कोर्ट में पांव धरने तक की जगह नहीं रही। फरीदाबाद से पहुंची अमनदीप कौर ने बताया कि रविवार को मेले का क्राउड शानदार रहा। मेले में कॉटन के कपड़ों की अच्छी वैरायटी उपलब्ध है। उन्होंने मेले में अफगानिस्तान की स्टॉल से पश्मीना का एक शॉल भी खरीदा। 

नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से पहुंची मीना महाजन को मेले में सबसे अधिक घर की साज-सज्जा से जुड़े हस्तशिल्प उत्पाद बेहद लुभाए। उन्होंने कहा कि वे पिछले कई सालों से सूरजकुण्ड आ रही है लेकिन इस बार मेले की रंगत खूब चढ़ी है। मेले में इंटीरियल डिजाइन से जुड़ी नई-नई चीजें देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि एंटीक्स के मामले में इस बार यह मेला शानदार है। मेले में विदेशी स्टॉल भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। पार्टनर कंट्री मिस्र की स्टॉल पर लकड़ी से जुड़े उत्पादों को देखने वाली नोएडा की शिवानी ने बताया कि अनेक चीजें हमें दिल्ली हाट जैसी जगहों पर आसानी से मिल जाती है लेकिन सूरजकुण्ड में अनेक स्टॉल ऐसी भी है जिनके उत्पाद यहां के बाद कहीं नहीं मिलेंगे। 

मेले में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य  देवव्रत और हरियाणा के मुख्य सचिव  डी.एस. ढेसी ने भी शिरकत की और कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों को देखा। मेले में इन अतिथियों ने आज मेला का भ्रमण किया और कलाकारों, शिल्पियों, कारीगरों, बुनकरों की अपनी-अपनी धरोहर संजोए रखने के लिए हौसला अफजाई भी की। 

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page