नई दिल्ली। भारत ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (एनएफएचएस) (2019-21) के अनुसार 2.0 की कुल प्रजनन दर (टीएफआर) हासिल कर ली है। यह राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2000 और राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 (2.1 की टीएफआर) के अनुरूप है। सरकार गर्भधारण के समय और अंतर के बारे में जागरूकता बढ़ाकर, परिवार नियोजन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर उनके आधार पर कार्यक्रम कार्यान्वयन योजना (पीआईपी) में राज्यों द्वारा प्रस्तावित बजट को मंजूरी देकर प्रजनन क्षमता के प्रतिस्थापन स्तर को प्राप्त करने और बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करती है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा सामान्य समीक्षा मिशन (सीआरएम), राष्ट्रीय कार्यक्रम समन्वय समिति (एनपीसीसी) की बैठकों, राज्य/क्षेत्रीय/राष्ट्रीय समीक्षा बैठकों, क्षेत्र निगरानी दौरों और राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) के माध्यम से निरंतर आधार पर की जाती है।
देश में परिवार नियोजन और जनसंख्या नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा निम्नलिखित कदम उठाए गए हैं:
- विस्तारित गर्भनिरोधक विकल्पों में कंडोम, मिश्रित मौखिक गर्भनिरोधक गोलियां, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियां, अंतर्गर्भाशयी गर्भनिरोधक उपकरण (आईयूसीडी) शामिल हैं। इसके अलावा लाभार्थियों को नसबंदी भी की जाती है। गर्भनिरोधक उपायों में नए गर्भ निरोधकों अर्थात इंजेक्टेबल गर्भनिरोधक एमपीए (अंतरा प्रोग्राम) और सेंटक्रोमन (छाया) को भी विस्तारित किया गया है।
- मिशन परिवार विकास के तहत गर्भ निरोधकों और परिवार नियोजन सेवाओं तक पहुंच में सुधार के लिए सात उच्च-केंद्रित राज्यों और छह उत्तर-पूर्वी राज्यों में इस योजना को लागू किया गया है।
- नसबंदी स्वीकार करने वालों के लिए मुआवजा योजना लाभार्थियों की आमदनी के नुकसान की भरपाई के लिए प्रदान की जाती है।
- लाभार्थियों को गर्भावस्था के बाद अंतर्गर्भाशयी गर्भनिरोधक डिवाइस (पीपीआईयूसीडी), गर्भपात के बाद अंतर्गर्भाशयी गर्भनिरोधक डिवाइस (पीएआईयूसीडी) और पोस्ट-पार्टम स्टरलाइजेशन (पीपीएस) के रूप में गर्भनिरोधक प्रदान किया जाता है।
- ‘विश्व जनसंख्या दिवस अभियान‘ और ‘नसबंदी पखवाड़ाः‘ सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में परिवार नियोजन और सेवा वितरण पर जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल मनाया जाता है।
- मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) द्वारा गर्भ निरोधकों की होम डिलीवरी योजना।
स्वास्थ्य सुविधाओं के सभी स्तरों पर परिवार नियोजन वस्तुओं के प्रबंधन के लिए परिवार नियोजन सामग्री प्रबंधन सूचना प्रणाली (एफपी-एलएमआईएस) मौजूद है।