सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से होगा ‘वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस’ का आयोजन

Font Size

नई दिल्ली :  यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त एनीमेशन को बढ़ावा देने वाला एक वैश्विक गैर सरकारी संगठन, एएसआईएफए इंडिया वैश्विक मंच पर भारत के रचनात्मक नेतृत्व को मजबूत करते हुए एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स और एक्सआर के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों का उत्सव मनाने हेतु सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से क्रिएट इन इंडिया चैलेंज के हिस्से के रूप में ‘वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस’ का आयोजन कर रहा है।

इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां 15 दिसंबर तक दाखिल की जा सकेंगी और पुरस्कारों से जुड़ी प्रक्रिया का समापन नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) 2025 में होगा।

वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस

विद्यार्थियों एवं पेशेवरों के लिए पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ पात्र एनीमेशन, सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट्स और सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म जैसी श्रेणियां शामिल हैं। विजेताओं को संबंधित उद्योग जगत की शीर्ष हस्तियों से मार्गदर्शन व नेटवर्किंग के अवसर प्राप्त होंगे और सरकार की ‘क्रिएट इन इंडिया’ पहल के अनुरूप भारत की रचनात्मक क्रांति के हिस्से के रूप में मान्यता मिलेगी।

आगामी ‘वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस’ में भाग लेने के लिए रचनाकारों को प्रेरित करने के उद्देश्य से देश के विभिन्न शहरों में अंतरराष्ट्रीय एनीमेशन दिवस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आने वाले सप्ताहों में, विद्यार्थियों और पेशेवरों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए इस उत्सव को पुणे, इंदौर, नासिक, मुंबई, नोएडा, बेंगलुरु तथा कई अन्य स्थलों पर मनाया जाएगा।

इससे पहले, एएसआईएफए इंडिया ने 16-17 नवंबर 2024 के दौरान हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय एनीमेशन दिवस का सफल आयोजन किया था और आगामी वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस में भाग लेने के लिए रचनाकारों को प्रेरित करने हेतु 21 नवंबर को भोपाल डिजाइन फेस्टिवल में भाग लिया था।

हैदराबाद में आयोजित आईएडी’24 के दौरान एनीमेशन उद्योग के विशेषज्ञों के साथ पैनल चर्चा

वर्ष 1960 में फ्रांस के एनेसी में स्थापित और विगत 24 वर्षों से भारत में संबंधित समुदाय के निर्माण में सक्रिय एएसआईएफए कार्यशालाओं, सीजी मीटअप और अपने अंतरराष्ट्रीय एनीमेशन दिवस (आईएडी) उत्सव जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतिभा एवं नवाचार को बढ़ावा देने में अपने योगदान के लिए प्रसिद्ध है और यह इस वर्ष देशभर के 15 शहरों में फैला हुआ है।

 

वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस 2025 के लिए प्रविष्टियां जमा करने से संबंधित विवरण:

समयसीमा: 15 दिसंबर 2024

प्रविष्टियां जमा करने से संबंधित पोर्टल: https://filmfreeway.com/asifaiad

इंडिया पास: india10281892

वेव्स पासकोड: ASIFAIADINDIA25

 

मारिया एलेना गुटिरेज को हैदराबाद-अंतरराष्ट्रीय एनीमेशन दिवस के दौरान एएसआईएफए इंडिया के अध्यक्ष संजय खिमेसरा द्वारा सम्मानित किया गया.

एएसआईएफए इंडिया आईएडी से संबंधित आगामी कार्यक्रम:

शहर तिथि
बेंगलुरु दिसंबर 2024
मुंबई (एजीआईएफ) एवं दिसंबर 2024
पुणे 29 दिसंबर 2024
इंदौर 14 दिसंबर 2024
नासिक जनवरी 2025
बिलासपुर 18 जनवरी 2025
मोहाली 24 जनवरी 2025
कोलकाता
31 जनवरी 2025

You cannot copy content of this page