गुड़गांव विधानसभा से नामांकन के पांचवे दिन एक प्रत्याशी ने भरा पर्चा : जिला निर्वाचन अधिकारी

Font Size

गुरूग्राम, 09 सितंबर। 15वीं विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पांचवे दिन जिले की गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर अन्य तीनों विधानसभा क्षेत्रों नामतः पटौदी, बादशाहपुर व सोहना से किसी भी प्रत्याशी के द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला में जारी विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के तहत सोमवार 9 सितंबर को जिला में गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र के लिए जनसेवक क्रांति से अंकित अलग पुत्र रमेश कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इसके अतिरिक्त अन्य तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आज किसी भी प्रत्यासी ने अपना नामांकन नही किया।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए नामांकन के समय सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को नामांकन शुल्क (सिक्योरिटी राशि) के रूप मे 10 हजार रूपए अनुसूचित जाति श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार को 5 हजार रुपये नामांकन शुल्क के रूप में जमा करवाने होंगे।

उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए जाने वाले हलफनामे में सभी कॉलम भरने होंगे। नामांकन भरने की अन्तिम तिथि 12 सितम्बर दोपहर 3 बजे तक हैं। 13 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की जाएगी जबकि 16 सितम्बर सोमवार को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे तथा इसी दिन बाद दोपहर चुनाव में खड़े प्रत्याशियों की सूची चुनाव चिन्ह सहित जारी कर दी जाएगी। उन्होनें बताया कि 5 अक्तूबर दिन शनिवार को प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होंगे तथा 8 अक्तूबर दिन मंगलवार को मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page