कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने किया जुरहरा का दौरा

Font Size

-बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर जाकर की वन टू वन मुलाकात

जुरहरा, जिला डीग रेखचन्द्र भारद्वाज : बुधवार की दोपहर को कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने जुरहरा पहुंचकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर-घर जाकर उनसे वन टू वन मुलाकात करते हुए उनसे जुरहरा क़स्बे में व्याप्त समस्याओं व कस्बे के विकास के बारे में चर्चा की।

बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे विधायक नौक्षम चौधरी जुरहरा स्थित एक एजेंसी पर पहुंची जहां जुरहरा मण्डल अध्यक्ष बुधराम प्रधान, राहुल सोनी व गजेंद्र जाट के नेतृत्व में बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने विधायक की अगुवाई करते हुए उनका स्वागत किया। विधायक नौक्षम चौधरी ने जुरहरा पहुंचकर सर्वप्रथम कस्बे के पत्रकारों से क्षेत्र की समस्याओं व उनके निराकरण के उपायों के बारे में चर्चा की।

कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने किया जुरहरा का दौरा 2पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक ने रीको औधोगिक क्षेत्र के विकास, तहसील कार्यालय जुरहरा में स्टाफ की कमी को पूरा करने व बिजली-पानी-सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं के बारे अधिक से अधिक ध्यान दिए जाने की बात कही। विधायक नौक्षम चौधरी ने जुरहरा क़स्बे में डॉ. महेशचंद्र शर्मा, किराना व्यापार संघ अध्यक्ष पूरनलाल सैनी, गजेन्द्र जाट, त्रिलोकचन्द जैन, महेन्द्र जैन, तोताराम खण्डेलवाल व जुरहरा सरपंच लक्ष्मण साहू आदि के घरों पर पहुंचकर उनसे संवाद करते हुए क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की।

विधायक के साथ मुख्य रूप से जुरहरा बीजेपी मण्डल अध्यक्ष बुधराम यादव, प्रधान प्रतिनिधि नौमान खान, राहुल सोनी, गजेन्द्र जाट, प्रमोद खण्डेलवाल, कुक्की खण्डेलवाल व लेखराज गुर्जर सहित काफी संख्या में स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page