गुरूग्राम, 06 अप्रैल। जिला में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रशासनिक तंत्र किसी न किसी रूप में आम नागरिक से लेकर अलग अलग संस्थाओं को मतदान के लिए जागरुक कर रहा है। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पताल की ओपीडी स्लिप में अलग से मोहर लगाकर मतदान के लिए जागरूक करने की नई पहल की है।
जिला में स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बताया कि नागरिक अस्पताल सेक्टर 10 सहित उपमंडल स्तर के नागरिक अस्पताल में प्रत्येक मरीज की ओपीडी स्लिप में लगाई जा रही मुहर में ये लिखा जा रहा है कि चुनाव का पर्व देश का गर्व 25 मई को मतदान करें। मुहर में बकायदा ये भी लिखा जा रहा है कि वोट जरूर बनवाए व वोट जरूर करें। जिला में लोकसभा सामान्य चुनाव की प्रक्रिया के तहत छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। ऐसे में जिला में कोई मतदाता इस महापर्व से अछूता ना रहे इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न पहलों के माध्यम से जनजागरण अभियान जारी है।