Font Size
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने आज प्रदेश के पुलिस महकमें में कार्यरत 41 पुलिस इंस्पेक्टर्स को डी एस पी के पद पर पदोन्नति देने का आदेश जारी किया है . उन्हें पे स्केल ऍफ़ एल 9 (53 100 ) दिया गया है. यह आदेश आज प्रदेश के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी वी एस एन प्रसाद की ओर से जारी किया गया है .
डीएसपी बनाये गए इंस्पेक्टर्स की सूचि : DYSP promotion list